निहार रंजन घोष ने संभाली चेयरमैन पद की जिम्मेदारी

-वाइस चेयरमैन बने दूलाल सरकार संवाद सूत्र, मालदा : चर्चित इंग्लिशबाजार नगरपालिका फिर से एकबार चर्

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 06:25 PM (IST)
निहार रंजन घोष ने संभाली चेयरमैन पद की जिम्मेदारी
निहार रंजन घोष ने संभाली चेयरमैन पद की जिम्मेदारी

-वाइस चेयरमैन बने दूलाल सरकार

संवाद सूत्र, मालदा : चर्चित इंग्लिशबाजार नगरपालिका फिर से एकबार चर्चे में आ गया। पिछले दिनों कृष्णेंदु नारायण चौधरी को हटाकर दूलाल सरकार को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गई थी। आखिरकार बुधवार को दूलाल सरकार को हटाकर तृणमूल में शामिल होने वाले इंग्लिशबाजार के विधायक व इंग्लिशबाजार नगरपालिका के 15 नंबर वार्ड के पार्षद निहार रंजन घोष को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। तृणमूल राज्य नेतृत्व के निर्देश से ही दूलाल सरकार को हटाकर उसे इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। बुधवार को निहार रंजन घोष ने चेयरमैन पद की शपथ ली। साथ ही दूलाल सरकार को वाइस चेयरमैन का पद दिया गया। इसे लेकर जोरशोर से चर्चाएं शुरू हो गई है। डेढ़ माह पहले निहार रंजन घोष तृणमूल में शामिल हुए। शर्त थी नगरपालिका के चेयरमैन पद से कृष्णेंदु नारायण चौधरी को हटना। इसके मुताबिक राज्य नेतृत्व ने कृष्णेंदु नारायण चौधरी को चेयरमैन पद छोड़ने का निर्देश दिया। काफी टाल मटोल के बाद कृष्णेंदु नारायण चौधरी चेयरमैन पद से इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद दूलाल सरकार को अस्थायी तौर पर चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। आखिरकार दूलाल सरकार को हटाकर निहार रंजन घोष को बुधवार को चेयरमैन बनाया गया। निहार रंजन घोष ने बताया कि राज्य नेतृत्व के निर्देश से मैंने इस पद की जिम्मेदारी संभाली। इसके पहले भी मैं 2005 में नौ महीने के लिए चेयरमैन पद पर था। इस नगरपालिका क्षेत्र में अनेक कार्य करने हैं, हालांकि सभी पार्षदों को लेकर गणतांत्रिक पद्धति से कार्य किया जाएगा। दूलाल सरकार ने बताया कि मैं हमेशा से ही पार्टी का सैनिक हूं। कभी पार्टी में युवा अध्यक्ष था। पार्टी ने जब जहां चुनाव में खड़े किया मैं खड़ा हो गया। व्यक्तिगत इच्छा की परवाह किये बिना पार्टी का काम करता गया, आगे भी ऐसा ही करूंगा। वर्तमान में मुझे जो पद दिया गया है उसका निष्ठा के साथ पालन करूंगा। इस संबंध में पूर्व चेयरमैन कृष्णेंदु नारायण चौधरी या तृणमूल जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी