प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में प्रदीप भंट्टाचार्य शीर्ष पर

- रेस में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान व पूर्व सांसद अभिषेक मुखर्जी का नाम भी शामिल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 04:58 PM (IST)
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस 
में प्रदीप भंट्टाचार्य शीर्ष पर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में प्रदीप भंट्टाचार्य शीर्ष पर

- रेस में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान व पूर्व सांसद अभिषेक मुखर्जी का नाम भी शामिल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी शिकस्त की जिम्मेदारी लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोमेन मित्रा ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन उनके इस्तीफे के बाद अब अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि एआइसीसी ने उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है और वे फिलहाल दिल्ली में ही हैं। सूत्रों की मानें तो वह इलाज के लिए राजधानी दिल्ली में रुके हुए हैं। इसी बीच अगले प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें शीर्ष पर सांसद प्रदीप भंट्टाचार्य का नाम चल रहा है तो वहीं इस रेस में राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व काग्रेस विधायक अब्दुल मन्नान और पूर्व सांसद अभिषेक मुखर्जी का नाम भी शामिल है। गत वर्ष सितंबर में पार्टी के दिग्गज नेता व सांसद अधीर रंजन चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा सोमेन मित्रा को उक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इतना ही नहीं कई हैवीवेट नेताओं को नजरअंदाज करते हुए राहुल गांधी ने सोमेन मित्रा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। जिसको लेकर सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंशी समेत अधीर खेमे के कई अन्य नेताओं ने समय-दर-समय अपनी नाराजगी भी जाहिर की, बावजूद इसके राहुल सोमेन के पक्ष में खड़े रहे। इधर, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था और इसी कड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा के इस्तीफा देने और सोमेन मित्रा पर हमले के बाद से ही अधीर खेमे के कई अन्य नेता भी लगातार मुखर होते जा रहे थे। जिसको देखते हुए दिल्ली पहुंच सोमेन मित्रा ने पार्टी आलाकमान को अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी