West Bengal Forcast : मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ा निम्न दबाव, मंगलवार को बंगाल में हो सकती है तेज बारिश

गाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ निम्न दबाव अब मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ गया है जिसके फलस्वरूप बुधवार से बंगाल में बारिश कम होने लगेगी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 08:18 PM (IST)
West Bengal Forcast : मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ा निम्न दबाव, मंगलवार को बंगाल में हो सकती है तेज बारिश
West Bengal Forcast : मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ा निम्न दबाव, मंगलवार को बंगाल में हो सकती है तेज बारिश

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ निम्न दबाव अब मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ गया है, जिसके फलस्वरूप बुधवार से बंगाल में बारिश कम होने लगेगी। अलीपुर मौसम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार तक सूबे के विभिन्न जिलों में हल्की से तेज बारिश का पूर्वानुमान है। बुधवार से बारिश का परिमाण बहुत कम हो जाएगा। इससे दक्षिण बंगाल में उमस भरी गर्मी फिर से बढ़ जाएगी। लोगों को अगले कुछ दिन काफी परेशानी हो सकती है। 

गौरतलब है कि बारिश होने से कोलकाता व आसपास के जिलों में तापमान काफी उतर आया था, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली थी। सोमवार को कोलकाता में हल्की बारिश हुई और तापमान फिर से बढ़ने लगा है। उत्तर बंगाल में भी बुधवार से बारिश कम होनी शुरू हो जाएगी। 

गौरतलब है कि इस मानसून उत्तर बंगाल में दक्षिण की तुलना में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। निम्न दबाव के मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ने से अब वहां अति भारी वृष्टि की संभावना है।

सोमवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.8 डिग्री पर सामान्य से 1 डिग्री ऊपर रहा।

गौरतलब है कि बीते हफ्ते बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक दो निम्न दबाव की सृष्टि हुई, जिससे अच्छी-खासी बारिश हुई है। बंगाल में मानसून की बारिश अब तक अपेक्षाकृत कम रही है। मौसम विज्ञानी हालांकि आने वाले समय में मानसून की अच्छी बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी