West Bengal Election Result 2021: बंगाल में अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हार हुई- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल

सिब्बल ने ट्वीट किया ‘पश्चिम बंगाल में अहंकार ताकत धन बल राजनीति के लिए जय श्रीराम के इस्तेमाल विभाजनकारी एजेंडे और निर्वाचन आयोग की हार हुई है।’ सिब्बल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सामने वह खड़ी हुईं और जीतीं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 02:35 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:27 AM (IST)
West Bengal Election Result 2021: बंगाल में अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हार हुई- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत की सराहना की

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हार हुई है। सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में अहंकार, ताकत, धन बल, राजनीति के लिए जय श्रीराम के इस्तेमाल, विभाजनकारी एजेंडे और निर्वाचन आयोग की हार हुई है।’ सिब्बल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सामने वह खड़ी हुईं और जीतीं।

शिवसेना ने कहा- पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम ने दिखाया कि मोदी-शाह अजेय नहीं

शिवसेना ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अजेय नहीं हैं। पार्टी ने कहा, कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी केंद्र सरकार तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को हराने के लिए पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में लगी थी।

बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस को रविवार को जीत दिलाई। परिणाम से साबित होता है कि पूरा तंत्र और सभी प्रौद्योगिकियां पास होने के बावजूद मोदी-शाह अजेय नहीं हैं। शिवसेना ने पश्चिम बंगाल चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन बनर्जी को समर्थन दिया था। उसने आरोप लगाया कि भाजपा ने बनर्जी को हराने के लिए धन, शक्ति और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया। 

chat bot
आपका साथी