West bengal Coronavirus: बंगाल में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक सप्ताह में 1,907 से बढ़कर हुई 2,428

बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी एक सप्ताह में 1907 से बढ़कर 2428 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 08:18 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 08:18 PM (IST)
West bengal Coronavirus: बंगाल में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक सप्ताह में 1,907 से बढ़कर हुई 2,428
West bengal Coronavirus: बंगाल में कंटेनमेंट जोन की संख्या एक सप्ताह में 1,907 से बढ़कर हुई 2,428

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी एक सप्ताह में 1,907 से बढ़कर 2,428 हो गई है। कोलकाता, जहां राज्य में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं, राज्य सरकार की वेबसाइट एगिए बंगला के अनुसार 1,512 पर अधिकतम कंटेनमेंट क्षेत्र कोलकाता में है। इसके पड़ोसी उत्तर 24 परगना जिले में 219 कंटेनमेंट जोन हैं। बांकुड़ा में जो अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लगातार प्रवाह की वजह से कंटेनमेंट जोन 140 हो गई है। एक सप्ताह पहले यह संख्या 88 थी।

हावड़ा जिले में अब 121 कंटेनमेंट जोन हैं, 12 जून से अब तक 45 कंटेनमेंट जोन बढ़े हैं। पूर्व बर्दवान में यह संख्या 106 से बढ़कर 114 हो गई है। वेबसाइट के अनुसार, पश्चिम मेदिनीपुर में 98, हुगली में 71, दक्षिण 24 परगना में 61, नदिया में 35, मालदा में 20, बीरभूम में नौ और उत्तर दिनाजपुर आठ कंटेनमेंट जोन हैं।

यह कहा गया है कि मुर्शिदाबाद, कलिम्पोंग और पूर्वी मेदिनीपुर जिलों में दो, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में दो-दो और दक्षिण दिनाजपुर और पुरुलिया जिलों में एक-एक जोन हैं। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि भीड़ और अन्य राज्यों से लोगों के आने की वजह से मामले बढ़ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी