West bengal Coronavirus : बंगाल में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3245 नए मामले आए और 55 मरे, एक लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक

West bengal Coronavirus राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 132364 हुई 27804 एक्टिव केस हैं। 3082 मरीजों को छुट्टी के बाद अबतक 101871 लोग ठीक हुए और रिकवरी रेट बढ़कर 76.96 फीसद!

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 21 Aug 2020 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 21 Aug 2020 10:48 PM (IST)
West bengal Coronavirus : बंगाल में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3245 नए मामले आए और 55 मरे, एक लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक
West bengal Coronavirus : बंगाल में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3245 नए मामले आए और 55 मरे, एक लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से हुए ठीक

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 3245 नए मामले आए एवं 55 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,364 हो गई है जिनमें 27,804 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 2689 हो गई है। 

रिकवरी रेट बढ़कर 76.96 फीसद हो गया है, जो पहले 76.51 फीसद था

दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में 3082 मरीजों को छुट्टी भी दी गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या एक लाख को पार कर गया है। ठीक होने वालों की कुल संख्या 1,01,871 हो गई है। रिकवरी रेट बढ़कर 76.96 फीसद हो गया है, जो एक दिन पहले 76.51 फीसद था।

वहीं, पिछले 24 घंटे में जो 55 मौतें हुई है उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 22, उत्तर 24 परगना में 10, दक्षिण 24 परगना में 8, पूर्व मेदिनीपुर में 3, हावड़ा, मालदा, कूचबिहार व नदिया में 2- 2 एवं मुर्शिदाबाद, बीरभूम, हुगली व पूर्व बर्धमान जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। 

गुरुवार को भी रिकॉर्ड 3197 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है एवं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले गुरुवार को भी रिकॉर्ड 3197 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी। बुधवार को 3169 नए मामले आए थे एवं 53 मौतें हुई थी। मंगलवार को 3175 नए मामले आए थे एवं 55 मौतें हुई थी। 

पिछले 24 घंटे के दौरान रिकार्ड 36 हजार से ज्यादा नमूनों की हुई जांच

राज्य में लगातार नौवें दिन 30,000 से ज्यादा नमूनों की जांच हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 36,229 नमूनों की जांच हुई। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 14 लाख 87 हजार 844 नमूनों की जांच हो चुकी है। 

उत्तर 24 परगना से सर्वाधिक 764 व कोलकाता से 462 नए मामले आए

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना से लगातार दूसरे दिन सर्वाधिक 764 नए मामले आए हैं। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 28,072 हो गई है जिनमें 5806 एक्टिव केस है। इसके बाद राजधानी कोलकाता से 462 नए मामले आए हैं। कोलकाता में संक्रमितों की संख्या 35,178 हो गई है जिनमें 6114 एक्टिव केस है। महानगर में सर्वाधिक 1154 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसके बाद हुगली से 333, दक्षिण 24 परगना 210, पूर्व मेदनीपुर से 170, पश्चिम मेदिनीपुर से 164, 

 हावड़ा से 163, दार्जिलिंग से 134, पश्चिम बर्धमान व मालदा से 116- 116, दक्षिण दिनाजपुर से 104, जलपाईगुड़ी से 87, मुर्शिदाबाद से 74, बांकुड़ा से 67, कूचबिहार से 61 एवं अलीपुरद्वार जिले से 33 नए मामले आए हैं।

कोरोना मीटर बंगाल : कुल केस/ 24 घंटे में : 132364/3197

सक्रिय केस/ 24 घंटे में : 27804/‌ 108

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में : 101871/ 3082

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में : 2689/55

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 1487844/36229

chat bot
आपका साथी