West Bengal Coronavirus : बंगाल में थम नहीं रहे कोरोना केस, 3907 नए मामले आए और 56 मरे

West Bengal Coronavirus कोरोना से 3.67 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके। रिकवरी रेट बढ़कर 89.89 फीसद हुआ। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 9 हजार 221 हो गई जिसमें 34021 एक्टिव केस है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 7350 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 09:39 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 09:39 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : बंगाल में थम नहीं रहे कोरोना केस, 3907 नए मामले आए और 56 मरे
राज्य में लगातार कुछ दिनों से 3500 से ऊपर नए केस सामने आ रहे हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में सोमवार को कोरोना के 3907 नए मामले सामने आए जबकि 56 लोगों की मौत भी हुई। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार,  इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 9 हजार 221 हो गई, जिसमें 34,021 एक्टिव केस है। 

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,396 मरीज स्वस्थ

वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,350 हो गई है। दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,396 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 3 लाख 67 हजार 850 हो गई है। 

उत्तर 24 परगना में 14 व कोलकाता में 13 मौतें 

वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) बढ़कर 89.89 फीसद हो गई है, जो एक दिन पहले 89.67 फीसद थी। पिछले 24 घंटे में जो 56 मौतें हुई है उनमें उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 14 एवं कोलकाता में 13 मरीजों की मौत हुई है।

रविवार को 3920 नए मामले आए थे सामने 

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले रविवार को 3920 नए मामले आए थे जबकि 59 मौतें हुई थी। शनिवार को 3928 नए मामले आए थे जबकि 58 मौतें हुई थी।शुक्रवार को भी 3942 नए मामले आए थे एवं 55 मौतें हुई थी।

राज्य में जांच की संख्या 49.59 लाख के पार 

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 44,346 नमूनों की जांच हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल जांच की संख्या 49 लाख 59 हजार 87 हो गई है।

कोरोना मीटर : बंगाल 

कुल केस/ 24 घंटे में : 4,09,221/3907

सक्रिय केस/ 24 घंटे में : 34,021/‌-545

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में :  3,67,850/4396

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में : 7350/56

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 49,59,087/44,346

chat bot
आपका साथी