West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना के फिर 3865 नए मामले आए और 61 मरे , रिकवरी रेट में मामूली गिरावट

West Bengal Coronavirus कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.17 लाख के पार। 33 हजार से ज्यादा एक्टिव केस। कोरोना से 2.77 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके। रिकवरी रेट 87.66 फीसद हुआ। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5992 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 10:14 PM (IST)
West Bengal Coronavirus : बंगाल में कोरोना के फिर 3865 नए मामले आए और 61 मरे  , रिकवरी रेट में मामूली गिरावट
शनिवार को लगातार दसवें दिन राज्य में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को लगातार दसवें दिन राज्य में कोरोना के साढ़े तीन हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान फिर रिकॉर्ड 3865 नए मामले सामने आए जबकि 61 लोगों की मौत भी हुई है। एक दिन में अब तक के यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 17 हजार 53 हो गई, जिसमें 33,121 एक्टिव केस है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,992 हो गई है। 

पिछले 24 घंटे में 3,183 मरीज हुए स्वस्थ 

दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 3,183 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 2 लाख 77 हजार 940 हो गई है। वहीं, मरीजों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) मामूली घटकर 87.66 फीसद हो गई है, जो 1 दिन पहले 87.73 फीसद थी। 

कोलकाता व उत्तर 24 परगना में 15-15 मौतें  

पिछले 24 घंटे में जो 61 मौतें हुई है उनमें कोलकाता व उत्तर 24 परगना में सर्वाधिक 15-15, हावड़ा में 7, दक्षिण 24 परगना, हुगली व नदिया में 4- 4 एवं पूर्व मेदिनीपुर जिले में 3 मरीजों की मौत हुई है।

शुक्रवार को भी रिकॉर्ड 3771 नए मामले आए

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले शुक्रवार को भी रिकॉर्ड 3771 नए मामले आए थे एवं 61 मौतें हुई थी।गुरुवार को भी रिकॉर्ड 3720 नए मामले आए थे एवं 62 मौतें हुई थी। बुधवार को 3677 नए मामले आए थे एवं रिकॉर्ड 64 मौतें हुई थी। 

राज्य में जांच की संख्या 39.47 लाख के पार 

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 43,428 नमूनों की जांच हुई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल जांच की संख्या 39 लाख 47 हजार 750 हो गई है।

कोरोना मीटर : बंगाल 

कुल केस/ 24 घंटे में : 3,17,053/3865

सक्रिय केस/ 24 घंटे में : 33,121/‌621

स्वस्थ हुए/ 24 घंटे में : 2,77,940/3183

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में : 5992/61

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 39,47,750/43,428 

chat bot
आपका साथी