West Bengal: 10-11 जुलाई को दो दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर आएंगे बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना

सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश अस्थाना 10-11 जुलाई को उत्तर बंगाल के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। बीएसएफ के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Jul 2021 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 09 Jul 2021 05:03 PM (IST)
West Bengal: 10-11 जुलाई को दो दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर आएंगे बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना
दो दिन के उत्तर बंगाल दौरे पर आएंगे बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक (डीजी) राकेश अस्थाना 10-11 जुलाई को उत्तर बंगाल के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेंगे। बीएसएफ के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि बीएसएफ के डीजी अस्थाना इसी महीने के अंत में रिटायर्ड भी होने वाले हैं। उससे पहले वे उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि उत्तर बंगाल के जिलों से बांग्लादेश के साथ करीब 1000 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है।

अधिकारियों का कहना है कि इस दौरे के दौरान बीएसएफ महानिदेशक विभिन्न सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बेहद कठिन परिस्थिति में ड्यूटी करने वाले जवानों व अधिकारियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाएंगे। इस दौरान वे उत्तर बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे और सुरक्षा स्थिति का जायजा लेंगे। उत्तर बंगाल फ्रंटियर का मुख्यालय सिलीगुड़ी में है।इधर, बीएसएफ महानिदेशक के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए फ्रंटियर के अधिकारियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी