West Bengal : हवाला केस में भाजपा नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने कालीघाट पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता मुकुल रॉय से हवाला केस में पूछताछ की है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:53 AM (IST)
West Bengal : हवाला केस में भाजपा नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ
West Bengal : हवाला केस में भाजपा नेता मुकुल रॉय से कोलकाता पुलिस ने की पूछताछ

कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने कालीघाट पुलिस स्टेशन में बीजेपी नेता मुकुल रॉय से हवाला केस में पूछताछ की है। हवाला के एक मामले में कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार को भाजपा नेता मुकुल राय से पूछताछ की। अदालत के आदेश पर पुलिस ने पूछताछ की है। बीते वर्ष कालीघाट थाने में मुकुल के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। शनिवार को थाने पहुंचे भाजपा नेता से कोलकाता पुलिस की विशेष टीम ने घंटेभर पूछताछ की।

पुलिस ने उनसे हवाला मामले से जुड़े कई सवाल किए। पूछताछ के दौरान भाजपा समर्थकों ने थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। एहतियातन थाने के बाहर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। गौरतलब है कि बीते वर्ष रेलवे की स्थाई समिति में सदस्य बनाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में भी मुकुल राय का नाम सामने आया था। संटू गांगुली नामक एक व्यापारी ने मुकुल राय व भाजपा नेता बबन घोष के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुकुल को राहत दी थी।

भाजपा नेता मुकुल रॉय नारद टेप स्कैंडल की जांच के सिलसिले में पूछताछ का सामना करने के लिए शनिवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। जानकारी हो कि सीबीआई ने इस स्कैंडल की जांच के सिलसिले में आईपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा को गिरफ्तार किया था। इन टेपों के 2016 में सामने आने के बाद यह पहली गिरफ्तारी थी। फुटेज में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलते-जुलते लोग फायदा पहुंचाने के एवज में एक फर्जी कंपनी के प्रतिनिधियों से पैसे लेते हुए नजर आए थे। 

जानकारी हो कि मुकुल रॉय को कथित रूप से मैथ्यू सैम्युएल्स से बातचीत करते हुए दिखाया गया था।  मुकुल रॉय तब तृणमूल कांग्रेस के सांसद थे। सैम्युएल्स ने ही 2014 में यह स्टिंग ऑपरेशन करने का दावा किया था। 

भाजपा नेता मुकुल रॉय के खिलाफ बैंकशाल कोर्ट ने एक पुराने मामले की सुनवाई के दौरान गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।बड़ाबाजार थाने की पुलिस को एक महीने के अदालत में इस मामले की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया था। अदालत सूत्रों के मुताबिक बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने कल्याण राय बर्मण नामक एक व्यक्ति को 80 लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया था।

उससे पूछताछ के बाद इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। अदालत में पुलिस की तरफ से कहा गया था कि जांच में यह पता चला है कि हवाला के जरिए ये रुपये दिल्ली भेजा जा रहा था। इस मामले में भाजपा नेता मुकुल रॉय का नाम भी सामने आया था। इसके बाद कई बार पूछताछ के लिए मुकुल रॉय को नोटिस भेजा गया था।

chat bot
आपका साथी