West Bengal Assembly Election 2021: सिंगुर आंदोलन के दो महारथी चुनावी मैदान में एक-दूसरे से करेंगे जोर-आजमाइश

West Bengal Assembly Election 2021 तृणमूल ने रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य का टिकट काटकर सिंगुर विधानसभा सीट से बेचाराम मन्ना को उम्मीदवार बनाया है भाजपा में शामिल हुए रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य सिंगुर से तृणमूल उम्मीदवार को देंगे चुनौती। सिंगुर की माटी में अलग-अलग राजनीतिक दलों से एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 09:16 AM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 09:56 AM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021: सिंगुर आंदोलन के दो महारथी चुनावी मैदान में एक-दूसरे से करेंगे जोर-आजमाइश
भाजपा में शामिल हुए रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य सिंगुर से तृणमूल उम्मीदवार को देंगे चुनौती

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सिंगुर आंदोलन के समय हाथ मिलाकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ने वाले ममता के दो सिपाही अब सिंगुर की माटी में अलग-अलग राजनीतिक दलों से एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। तृणमूल ने रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य का टिकट काटकर सिंगुर विधानसभा सीट से बेचाराम मन्ना को उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा में शामिल हुए रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य सिंगुर में अब तृणमूल को चुनौती देंगे। उम्मीदवारों की नामों की घोषणा होने के बाद सिंगुर विधानसभा केन्द्र से लगातार चार बार विधायक रहे 80 वर्षीय रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य चुनावी मैदान में बेचाराम मन्ना को पटकनी देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उनका कहना है-' मुझे सिंगुर की जनता ने पिछले चार बार से अपना विधायक चुना है और पांचवी बार भी यहां के मतदाता मुझे ही चुनेंगे। एक पार्टी में रहने के बावजूद बेचाराम मन्ना से मेरे संबंध अच्छे नहीं थे। अब उससे मुकाबला करने में मजा आएगा। एक तरफ भ्रष्टाचार और कटमानी और दूसरी तरफ सच्चाई की लड़ाई होगी।' गौरतलब है कि सिंगुर आंदोलन के समय तृणमूल कांग्रेस के नेता बेचाराम मन्ना और सिंगुर के विधायक रवीन्द्रनाथ भट्टाचार्य ने सिंगुर की उपजाऊ भूमि के अधिग्रहण का विरोध किया था। इसी आंदोलन की बदौलत तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री बनी थीं। इधर सिंगुर में कारखाने लगाने की बात करने वाले माकपा ने इस सीट से सृजन चक्रवर्ती को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इधर भारतीय जनता पार्टी ने हुगली जिले की कई विधानसभा सीटों पर हेवीवेट प्रार्थियों के नाम की घोषणा की है। इस बार पार्टी ने चुंचुड़ा एव तारकेश्वर विधानसभा सीट से दो सांसदों को मैदान में उतारा है। हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुड़ा तथा स्वपन दासगुप्ता को तारकेश्वर विधानसभा सीट से खड़ा किया है जबकि चंडीतल्ला से अभिनेता यश दासगुप्ता, जंगीपाड़ा से देबजीत सरकार, श्रीरामपुर से कबीर शंकर बोस तथा चांपदानी से युवा नेता दिलीप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

chat bot
आपका साथी