विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त कार्यक्रम तय करेंगे वाममोर्चा और कांग्रेस, गठबंधन की तैयारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी और सीटों के तालमेल को लेकर वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच बुधवार को पहली बैठक होने की बात है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 07:28 PM (IST)
विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त कार्यक्रम तय करेंगे वाममोर्चा और कांग्रेस, गठबंधन की तैयारी
विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त कार्यक्रम तय करेंगे वाममोर्चा और कांग्रेस, गठबंधन की तैयारी

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः विधानसभा चुनाव की तैयारी और सीटों के तालमेल को लेकर वाममोर्चा और कांग्रेस के बीच बुधवार को पहली बैठक होने की बात है। वाममोर्चा चेयरैमन विमान बोस और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्र ने बाचतीच कर इस बैठक के लिए बुधवार का दिन ठीक किया है। हालांकि, यह खुलासा नहीं किया गया है कि यह बैठक माकपा प्रदेश मुख्यालय में होगी या फिर कांग्रेस प्रदेश दफ्तर में। बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी से लेकर सीटों तक पर प्राथमिक चर्चा की जाएगी। 

वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर संयुक्त कार्यक्रम तय करने समेत अन्य कई मुद्दों पर वाममोर्चा व कांग्रेस नेता चर्चा करेंगे। किन-किन मुद्दों पर जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक  लगातार आंदोलन किया जाएगा, वाममोर्चा व कांग्रेस से इस गठबंधन को कोई नया मंच बनेगा और क्या नाम रखा जाएगा, इस पर भी चर्चा होगी।

राज्य की 294 विधानसभा सीटों में से कितनी पर वाममोर्चा और कितनी सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटे विशिष्ट लोगों के लिए छोड़ी जाएगी यह भी अभी से ही तय करने की तैयारी है। क्योंकि, वाममोर्चा और कांग्रेस नेता सीटों को लेकर सब कुछ पहले ही तय करना चाहते हैं, ताकि अंतिम समय में किसी तरह का उठापटक न हो। इसीलिए वाममोर्चा और कांग्रेस नेता अभी से ही चर्चा शुरू करना चाहते हैं। 

chat bot
आपका साथी