ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी बोले, पत्नी पर लगे आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति

WB CM nephew Abhishek Banerjee. ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अगर उनकी पत्नी पर लगे आरोप साबित होते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Mar 2019 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 08:16 AM (IST)
ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी बोले, पत्नी पर लगे आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति
ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी बोले, पत्नी पर लगे आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति
कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा है कि अगर उनकी पत्नी पर लगे आरोप साबित होते हैं तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

गौरतलब है कि गत दिनों अभिषेक की पत्नी को कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो किलोग्राम सोने के साथ पकड़े जाने की चर्चा थी। सोने की बरामदगी के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी, लेकिन बाद में कोलकाता पुलिस के हस्तक्षेप पर उन्हें छोड़ दिया गया था।

अभिषेक ने कहा है कि मैं और मेरी पत्नी इस मामले की जांच के लिए तैयार हैं। इस मामले में एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जानी चाहिए। उनके मुताबिक, उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हो रही है और वह इस संबंध में खबर फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगे।

chat bot
आपका साथी