सेंट्रल-दो महिलाओं ने 16 पिल्लों की पीटकर की थी हत्या

-कोलकाता के एनआरएस अस्पताल परिसर में 16 पिल्लों की मौत के रहस्य से पर्दा उठा -सोशल मीडिया पर ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 05:04 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 05:04 PM (IST)
सेंट्रल-दो महिलाओं ने 16 पिल्लों 
की पीटकर की थी हत्या
सेंट्रल-दो महिलाओं ने 16 पिल्लों की पीटकर की थी हत्या

-कोलकाता के एनआरएस अस्पताल परिसर में 16 पिल्लों की मौत के रहस्य से पर्दा उठा

-सोशल मीडिया पर पिल्लों को पीटकर हत्या करने का वीडियो वायरल

------------------------

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर के सियालदह स्थित नील रतन सरकार (एनआरएस) अस्पताल परिसर में 16 पिल्लों की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो महिलाएं क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पिल्लों को डंडे से पीट रही हैं जिससे उनकी मौत हो गई। इससे पहले आशंका जताई जा रही थी कि विषाक्त भोजन या जहरीला खाना खाने से ही पिल्लों की मौत हुई है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से यह साफ हो गया कि महिलाओं ने ही सारे पिल्लों की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसी बात का जिक्र किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो वायरल हो गया, जिसमें देखा जा रहा है कि दो महिलाएं अस्पताल परिसर में इन कुत्तों के बच्चों को पीट-पीटकर हत्या कर रही हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में यह भी देखा जा रहा है कि हॉस्टल के जूनियर डॉक्टर इस घटना का विरोध कर रहे हैं, बावजूद इसके महिलाएं कुत्ते को लगातार पीटती जा रही हैं। इस मामले में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। सोमवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पिल्लों की मौत जहर से नहीं बल्कि गंभीर चोट लगने से हुई है। इससे यह साफ हो गया है कि महिलाओं ने ही पिल्लों की हत्या की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है साथ ही उन दोनों आरोपित महिलाओं की तलाश में जुट गई है। वहीं, पशु प्रेमियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि रविवार दोपहर एनआरएस अस्पताल परिसर में दो पैकेट में 16 कुत्ते के बच्चों का शव बरामद किया गया था। पैकेट बंद पिल्लों का शव बरामद होने के बाद अस्पताल परिसर के आसपास सनसनी फैल गई थी।

chat bot
आपका साथी