West Bengal Lockdown: मिठाई की दुकान बंद कराने गई पुलिस को तृणमूल पार्षद ने रोका, गिरफ्तार

Coronavirus In West Bengal. मिठाई की दुकान को बंद कराने गई पुलिस को रोकने पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद को गिरफ्तार किया गया।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 06:23 PM (IST)
West Bengal Lockdown: मिठाई की दुकान बंद कराने गई पुलिस को तृणमूल पार्षद ने रोका, गिरफ्तार
West Bengal Lockdown: मिठाई की दुकान बंद कराने गई पुलिस को तृणमूल पार्षद ने रोका, गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। Coronavirus In West Bengal. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानें खोलने की ही छूट है। बंगाल के हुगली जिले में सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर एक मिठाई की दुकान को बंद कराने गई पुलिस को रोकने पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

आरोप है कि हुगली के उत्तरपारा थाना अंतर्गत कोननगर इलाके में एक मिठाई दुकानदार ने सुबह में अपनी दुकान खोली थी। दुकान के पास लोगों की भीड़ को देख स्थानीय लोगों ने थाने में शिकायत की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान को बंद करने को कहा। साथ ही, वहां मौजूद लोगों को घर जाने को कहा। आरोप है कि कोननगर नगरपालिका के पार्षद तन्मय देव ने पुलिस को दुकान बंद कराने से रोका। साथ ही, अपनी दबंगई दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे।

इसके बाद पुलिस ने तृणमूल पार्षद को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें उत्तरपाड़ा थाने में लाया गया और पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि बाद में माफी मांगे जाने के बाद थाने से ही पर्सनल बांड पर उन्हें जमानत दे दी गई।

उधर, तृणमूल पार्षद के इस बर्ताव को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि यदि पार्षद ही इस प्रकार से कानून का उल्लंघन करेंगे तो आमलोगों में क्या संदेश जाएगा।

हावड़ा, कोलकाता समेत सूबे के कई जिलों में ऐसी हालत हो गई थी कि पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया। कुछ जगहों पर तो बेवजह भीड़ लगाने वालों को पुलिस ने पकड़कर उठक-बैठक तक कराया और घर भेजा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की शाम कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू के लिए 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी बंद की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ेंः ममता ने केंद्र से बंगाल के लिए डेढ़ हजार करोड़ का आर्थिक पैकेज मांगा

chat bot
आपका साथी