प्रियंका गांधी के बाद अब टीएमसी नेताओं को भी एयरपोर्ट पर ही सोनभद्र जाने से रोका गया

Sonbhadra firing case प. बंगाल टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 4 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र जा रहेे थे वाराणसी पुलिस ने एयरपोर्ट पर ही टीएमसी नेताओं को रोक दिया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 12:44 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 12:44 PM (IST)
प्रियंका गांधी के बाद अब टीएमसी नेताओं को भी एयरपोर्ट पर ही सोनभद्र जाने से रोका गया
प्रियंका गांधी के बाद अब टीएमसी नेताओं को भी एयरपोर्ट पर ही सोनभद्र जाने से रोका गया

कोलकाता, एएनआई। पश्चिम बंगाल के टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 4 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र जा रहेे थे जहां पिछले दिनों जमीनी विवाद में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि वाराणसी पुलिस ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर ही टीएमसी नेताओं को रोक दिया। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का प्रतिनिधिमंडल वाराणसी एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गये। 

जानकारी हो कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद सोनभद्र जा रहे टीएमसी नेताओं को भी वाराणसी एयरपोर्ट पर ही रोक दिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में 4 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सोनभद्र जा रहा था, जहां पिछले दिनों जमीनी विवाद में 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि वाराणसी पुलिस ने बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर ही टीएमसी नेताओं को रोक दिया।

उधर, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने ट्विटर हैंडल से विडियो शेयर किया है। विडियो में डेरेक ने कहा, 'हमें हिरासत में ले लिया गया है। यहां के एडीएम और एसपी ने कहा कि हम सोनभद्र नहीं जा सकते क्योंकि वहां धारा-144 लगी है। हमने बीएचयू जाने की इच्छा जताई है जहां हम पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद हमारी इच्छा है कि हमें सोनभद्र जाने की इजाजत दी जाए, जहां घटना हुई है।' 

chat bot
आपका साथी