भाजपा में शामिल होने वाले सांसद सौमित्र खां को तृणमूल ने किया बहिष्कृत

-पार्थ ने कहा, लंबे समय से खां के साथ पार्टी का नहीं था कोई संपर्क -जनता के कट चुके सौमित्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 04:45 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 04:45 PM (IST)
भाजपा में शामिल होने वाले सांसद 
सौमित्र खां को तृणमूल ने किया बहिष्कृत
भाजपा में शामिल होने वाले सांसद सौमित्र खां को तृणमूल ने किया बहिष्कृत

-पार्थ ने कहा, लंबे समय से खां के साथ पार्टी का नहीं था कोई संपर्क

-जनता के कट चुके सौमित्र को पता था पार्टी नहीं देगी टिकट

जागरण संवाददाता, कोलकाता : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने तृणमूल खेमे में बड़ी सेंधमारी की है। पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर से तृणमूल सांसद सौमित्र खां भाजपा में शामिल हो गए हैं। बुधवार को नई दिल्ली में खां ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान के साथ पश्चिम बंगाल से भाजपा नेता मुकुल राय उपस्थित थे। वहीं, तृणमूल ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सौमित्र को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। तृणमूल महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि सौमित्र खां को पार्टी से बहिष्कार किया गया है। चटर्जी ने दावा किया की लंबे समय से खां के साथ पार्टी का कोई संपर्क नहीं है और वे आम जनता से भी कट हुए हैं इसकी शिकायत पार्टी को भी मिली थी। उन्होंने कहा कि खां को यह पता था कि पार्टी उन्हें टिकट नहीं देने वाली है यही वजह है कि वे भाजपा में शामिल हो गए। पार्थ ने कहा कि भाजपा में शामिल होने से पहले ही उन्हें तृणमूल से बहिष्कृत किया गया था।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही बांकुड़ा के विष्णुपुर में प्रशासनिक अधिकारियों संग सौमित्र की कहासुनी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि एसडीपीओ सुकमल दास लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। सौमित्र ने आरोप लगाया था कि दास ने उनके सहयोगी सुशांत दां उर्फ गोपी को गायब करा दिया था। इसके 24 घंटे के भीतर ही सौमित्र बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। राजनीतिक गलियारे में भी यह कहा जा रहा है कि सौमित्र को पहले ही पार्टी से दरकिनार कर दिया गया था जिस कारण उन्हें लोस चुनाव में टिकट मिलना मुश्किल था और आखिरकार उन्होंने पार्टी ही बदल लिया।

chat bot
आपका साथी