ममता के आवास से सटी सड़क पर एंबुलेंस सवार बुजुर्ग महिला को जाने से रोका, माकपा ने साधा निशाना, कहा-आखिर हो क्या रहा है?

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लगी सड़क पर एंबुलेंस के प्रवेश नहीं करने देने को लेकर माकपा विधायक नेता सुजन चक्रवर्ती ने बुधवार को सवाल किया कि आखिर क्या हो रहा!

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 08:23 PM (IST)
ममता के आवास से सटी सड़क पर एंबुलेंस सवार बुजुर्ग महिला को जाने से रोका, माकपा ने साधा निशाना, कहा-आखिर हो क्या रहा है?
ममता के आवास से सटी सड़क पर एंबुलेंस सवार बुजुर्ग महिला को जाने से रोका, माकपा ने साधा निशाना, कहा-आखिर हो क्या रहा है?

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से लगी सड़क पर एंबुलेंस के प्रवेश नहीं करने देने को लेकर माकपा नेता ने निशाना साधा है। वाममोर्चा परिषदीय दल के नेता व माकपा विधायक नेता सुजन चक्रवर्ती ने बुधवार को सवाल किया कि आखिर क्या हो रहा है? सीएम के आवास के निकट स्थित सड़क पर एंबुलेंस का प्रवेश निषेध कर दिया गया। 

बताते चलें कि ममता के आवास के ठीक सामने 40 नंबर हरिश चटर्जी स्ट्रीट में 74 साल की एक वृद्धा रहती है। मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। इसीलिए एंबुलेंस बुलाया गया, लेकिन सीएम आवास के इर्दगिर्द तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एंबुलेंस को सीएम आवास वाले रोड में प्रवेश करने से रोक दिया। इसके लिए सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया। रोके जाने के बाद एंबुलेंस को करीब 1.5 किलोमीटर दूर से घूमकर मरीज के घर तक पहुंचना पड़ा। इसमें एक तो देरी हुई, दूसरा खर्च बढ़ा। 

इसे लेकर सुजन चक्रवर्ती ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह कैसा राज चल रहा है? सीएम आवास के निकट एंबुलेंस को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पास में ही भतीजे अभिषेक बनर्जी का भी घर है। इसलिए सुरक्षा के नाम पर पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों को भी डरा धमका और परेशान कर रहे हैं। इसी को कहते हैं कि पड़ोसी अगर बुरा हो तो परेशान होना पड़ता है। मुख्यमंत्री को इस विडंबना के बारे में सोचना चाहिए।

chat bot
आपका साथी