विधायक मदन मित्रा के बयान पर दिलीप घोष का सत्तारूढ़ दल पर निशाना, कहा- यही है टीएमसी के मन की बात

बता दें मदन मित्रा ने इंटरनेट मीडिया पर पार्टी के प्रति अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि वे कोई भी शिकायत किसे और कहां बताएं। मदन मित्रा ने कहा था कि सुरक्षा कारणों से पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास हर समय जाया नहीं जा सकता है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:06 PM (IST)
विधायक मदन मित्रा के बयान पर दिलीप घोष का सत्तारूढ़ दल पर निशाना, कहा- यही है टीएमसी के मन की बात
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल नेतृत्व को आड़े हाथों लिया

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भीतर मचे अंतर्कलह और पार्टी के वरिष्ठ विधायक मदन मित्रा द्वारा यह कहे जाने कि वे कोई भी शिकायत किसे बताएं, के इस बयान के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल नेतृत्व को आड़े हाथों लिया है। मित्रा के बयान पर पूछे जाने पर घोष ने सोमवार को कहा कि उन्होंने टीएमसी के मन की बात बताया है। न्यूटाउन के ईको पार्क में हर दिन की तरह प्रातः भ्रमण के दौरान घोष ने पत्रकारों से कहा- मदन मित्रा ने जो कहा है वह सच है।

मदन पुराने और अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं। काफी दिनों के बाद मदन मित्रा ने अपने मन की बात कही है। यह सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि टीएमसी के मन की बात है। बता दें कि रविवार को मदन मित्रा ने इंटरनेट मीडिया पर पार्टी के प्रति अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि वे कोई भी शिकायत किसे और कहां बताएं। मदन मित्रा ने कहा था कि सुरक्षा कारणों से पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास हर समय जाया नहीं जा सकता है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी काफी व्यस्त रहते हैं, उनसे संपर्क करना अभी संभव नहीं है।

वहीं, टीएमसी भवन को तोड़कर अभी वहां निर्माण का कार्य चल रहा है। ऐसे में उन्होंने सवाल किया था कि वे अपनी बात कहां और किसके पास रखें? मित्रा के इसी बयान के बाद भाजपा ने चुटकी ली है। दरअसल तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पार्टी ने आपत्ति जताते हुए उन्हें सतर्क किया था, इसी के बाद मित्रा का यह बयान आया था। एक तरफ श्रीरामपुर से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का अभिषेक बनर्जी के खिलाफ आवाज उठाना, दूसरी तरफ मदन मित्रा की पार्टी के खिलाफ बयानबाजी ने टीएमसी की चिंता बढ़ा दी है।

कल्याण बनर्जी के प्रसंग पर भी घोष ने साधा निशाना

वहीं, कल्याण बनर्जी के प्रसंग पर दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने अभिषेक के खिलाफ जो आवाज उठायी है, लगता है कि टीएमसी में गुटबाजी का नमूना है। कल्याण के बयान को भी उन्होंने टीएमसी के मन की बात बताया। घोष ने आगे कहा कि जिस तरह से कभी वरिष्ठ नेता दिवंगत सौमेन मित्रा को हटाकर अभिषेक बनर्जी को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टिकट दे दिया गया था उसी तरह से कल्याण बनर्जी के साथ भी होने वाला है।

chat bot
आपका साथी