हाईकोर्ट ही केएमसी में प्रशासक की नियुक्ति मामले पर फैसला करे : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता नगर निगम के प्रशासक के पद पर बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम की नियुक्ति के मामले को कलकत्ता हाईकोर्ट स्थानांतरित कर दिया है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:59 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 07:59 AM (IST)
हाईकोर्ट ही केएमसी में प्रशासक की नियुक्ति मामले पर फैसला करे : सुप्रीम कोर्ट
हाईकोर्ट ही केएमसी में प्रशासक की नियुक्ति मामले पर फैसला करे : सुप्रीम कोर्ट
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता नगर निगम (केएमसी) के प्रशासक के पद पर बंगाल के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम की नियुक्ति के मामले को कलकत्ता हाई कोर्ट स्थानांतरित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट ही इस मामले पर फैसला सुनाए। मामले के त्वरित निपटारे पर नजर रखना आवश्यक है। सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश से राज्य सरकार को राहत मिली है।

गौरतलब है कि हाई कोर्ट ने केएमसी के प्रशासक बोर्ड को केयरटेकर बोर्ड के तौर पर चिन्हित किया था। हाई कोर्ट की एकल पीठ ने उसे एक महीने काम करने का मौका दिया था।

शरद कुमार सिंह नामक शख्स ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने केएमसी में प्रशासक की नियुक्ति को पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक बताया था। मामले पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस मामले को हाई कोर्ट में ही शीघ्रता से निपटाया जाना चाहिए। 

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अज्ञात नंबर से 22 बार कॉल

 एक अज्ञात नंबर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लगातार 22 बार कॉल आया। सीएम के निर्देश पर कोलकाता पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को इसके निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद कोलकाता पुलिस की खुफिया टीम ने नंबर का ब्यौरा निकालना शुरू कर दिया है। 

दरअसल बुधवार को सीएम को 22 बार कॉल आया।अज्ञात नंबर था, इसलिए मुख्यमंत्री ने पहली बार फोन रिसीव नहीं किया। लेकिन उसके बाद लगातार फोन आने लगा। जब लगातार 22 बार कॉल आया तब खीझकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को इस मामले के जांच करने का निर्देश दिया। 

सचिवालय सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम के समय मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय के सभागार में अधिकारियों के साथ जरूरी बैठक कर रही थीं। तभी बीच में उनका फोन बजने लगा। तब उन्होंने फोन को काटकर साइलेंट कर दिया। इसके बाद फिर दोबारा फोन आया तब सीएम ने उसे काट दिया, लेकिन उसके बाद लगातार फोन आते रहा और 22 बार उन्हें कॉल किया गया। उसके बाद सीएम पुलिस आयुक्त से मुखातिब हुई और कहा “कौन बार-बार फोन कर रहा है। कम से कम 22 बार अज्ञात नंबर से फोन आया है।लगातार मेरे लाइन को व्यस्त रख रहा है।अनुज देखना तो कौन है। हालांकि तभी राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने हल्के मिजाज में कहा कि मुख्यमंत्री जी आप काफी पॉपुलर हैं, इसलिए लगातार फोन आ रहा है।कोलकाता पुलिस सूत्रों ने बताया है कि सीएम के नंबर पर आए फोन की जांच शुरू कर दी गई है।जिस व्यक्ति ने भी फोन किया है उससे पूछताछ होगी।

 
chat bot
आपका साथी