State Joint Entrance Board Engineering Results : उच्च माध्यमिक से पहले घोषित हो सकते हैं नतीजे

State Joint Entrance Board Engineering Results उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित होने से पहले ही राज्य ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड इंजीनियरिंग के नतीजे प्रकाशित कर सकता है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 10:01 PM (IST)
State Joint Entrance Board Engineering Results : उच्च माध्यमिक से पहले  घोषित हो सकते हैं नतीजे
State Joint Entrance Board Engineering Results : उच्च माध्यमिक से पहले घोषित हो सकते हैं नतीजे

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित होने से पहले ही राज्य ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड इंजीनियरिंग के नतीजे प्रकाशित कर सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बाबत तैयारियां शुरू हो गई हैं। जुलाई में इंजीनियरिंग के नतीजे घोषित होने के बाद अगस्त के मध्य से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही इस बाबत अंतिम तौर पर निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि गत दो फरवरी को राज्य ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड की इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा हुई थी। आमतौर पर एक माह के अंदर ही राज्य ज्वाइंट एंट्रेंस बोर्ड के नतीजे प्रकाशित हो जाते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं पर मानसिक दबाव को देखते हुए इस साल उच्च माध्यमिक की लिखित परीक्षा के बाद नतीजे घोषित करने का निर्णय लिया गया था। कोरोना के कारण उच्च माध्यमिक की बाकी परीक्षाओं को रद किया जा चुका है। शिक्षा विभाग 31 जुलाई से पहले उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित करने की भी बात कह चुका है इसलिए उससे पहले ही इंजीनियरिंग के नतीजे घोषित करने की तैयारियां चल रही हैं ।

सिक्किम में संस्‍कृत के 124 शिक्षक बर्खास्‍त

गंगटोक। पूर्व सरकार के कार्यकाल में आस्थायी तौर पर नियुक्त 124 संस्कृत विषय के शिक्षकों को वर्तमान सरकार ने डिस्चार्ज कर दिया। मालुम हो की उक्त शिक्षकों को मासिक वेतन के प्रावधान नहीं होने के वजह विगत 9 महीनों अर्थात नियुक्ति के समय से वेतन से वंचित था। लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री पीएस गोले उक्त शिक्षकों को नौ महीने की वेतन देने का घोषणा किया था। जिसके बाद मंत्रिमंडल ने ८९.२८ लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति दी। ९ महीने के वेतन भुगतान के साथ राज्य सरकार ने अस्थायी तौर पर नियुक्त उक्त १२४ संस्कृत शिक्षकों को अधिसूचना जारी कर नौकरी से डिस्चार्ज करने का निर्णय भी दिया है। जिसके बाद उक्त शिक्षकों ने सोमबार शिक्षा विभाग के निदेशकों एचपी ढकाल के साथ मुलाकात किया। जिस दौरान नौकरी से बर्खास्त के संबंध में जानकारी लिया। लेकिन सरकार ने मंत्रिमंडल के बैठक में उक्त निर्णय लेने तथा विभाग द्वार फिलहाल नहीं बदल पाने का जानकारी दिया है।

chat bot
आपका साथी