सांतरागाछी-चेन्नई के बीच चलेंगी 13 जोड़ी पूजा स्पेशल

जागरण संवाददाता कोलकाता त्योहार पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 28 Sep 2019 06:38 AM (IST)
सांतरागाछी-चेन्नई के बीच चलेंगी 13 जोड़ी पूजा स्पेशल
सांतरागाछी-चेन्नई के बीच चलेंगी 13 जोड़ी पूजा स्पेशल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : त्योहार पर यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी और चेन्नई के बीच 13 जोड़ी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये सेवा 3 अक्टूबर से 26 दिसंबर के बीच मिलेगी। विज्ञप्ति के अनुसार 06057 सांतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार रात 11.50 बजे सांतरागाछी से रवाना होकर शनिवार सुबह 5.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी। वापसी में 06058 पूजा स्पेशल चेन्नई से प्रत्येक बुधवार दोपहर 3.15 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम सात बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन तीन और दस अक्टूबर को 80841 नंबर के साथ सांतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल के बीच सुविधा स्पेशल के रूप में चलेगी। जबकि दो अक्टूबर को सुविधा स्पेशल 82622 नंबर से चेन्नई सेंट्रल और सांतरागाछी के बीच चलेगी। स्पेशल ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बहरमपुर, पलासा, विजयनगरम, कोट्टावलसा, दुव्वाडा, अनकापल्ले, समालकोट, राजामुंदरी, एलुरू, विजयवाड़ा, ओंगोल, नेल्लोर और गुडूर स्टेशन पर होगा। उधर, एक नवंबर को सांतरागाछी और बरौनी के बीच एक जोड़ी अनारक्षित छठ पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलेगी, जो तीन नवंबर को बरौनी से वापस होगी। विज्ञप्ति के अनुसार 08005 स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में 08006 स्पेशल बरौनी से शाम चार बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी