बरामदगी: एसटीएफ ने 25 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा

बीरभूम से बाइक से मादक लेकर पहुंचा था तस्कर महानगर के ईएमबाईपास इलाके से हुई गिरफ्तारी । आमतौर पर कार या गुप्त रूप से कई दवाओं की तस्करी की जाती है लेकिन बाइक से दुर्गापुर से कोलकाता तक मादक पदार्थों की तस्करी की यह पहली घटना है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 03:04 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 03:04 PM (IST)
बरामदगी: एसटीएफ ने 25 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा
एसटीएफ ने 25 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर को दबोचा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पांच किलो 158 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार जब्त हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये होने का अनुमान जताया गया है। एसटीएफ ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते बीरभूम जिले के दुबराजपुर के रहने वाले तस्कर को कोलकाता में गिरफ्तार किया। उसका नाम तापस राय बताया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ड्रग्स की तस्करी कहां की जा रही थी? गिरफ्तार तस्कर का संबंध किन-किन लोगों से है।

जांच के मुताबिक, तापस दुर्गापुर-आसनसोल इलाके का ड्रग तस्कर है। रविवार की सुबह तापस राय बाइक से कोलकाता आया था और ईएमबाईपास से सटे इलाके की ओर जा रहा था। उसी दौरान एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी बाइक पर एक बोरी था, जिसमें पांच किलो 158 ग्राम नशीला पदार्थ था, जिसकी जांच की गई तो पता चला कि वह हेरोइन है।

जांचकर्ताओं का कहना है कि आमतौर पर कार या गुप्त रूप से कई दवाओं की तस्करी की जाती है, लेकिन बाइक से दुर्गापुर से कोलकाता तक मादक पदार्थों की तस्करी की यह पहली घटना है। पुलिस का मानना है कि तस्करों ने अपने काम करने के तरीके को बदल दिया है, ताकि पुलिस को किसी तरह का शक न हो, इसलिए वे साधारण तरीके से ऑफिस या साइड बैग में ड्रग्स की तस्करी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कोलकाता में इतने ड्रग्स की तस्करी कहां से हो रही थी? तापस किसे यह ड्रग्स देने जा रहा था? बता दें कि इसके पहले मार्च में कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने महानगर से सात किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ अब्दुल्ला खांडकर उर्फ मामा और अकबर हुसैन नामक दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। 

chat bot
आपका साथी