जुलाई में उच्च माध्यमिक की परीक्षा के आयोजन पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- चिंताहीन है ममता सरकार

राहुल सिन्हा ने किया सवाल जब मार्च में संक्रमण कम था तब परीक्षा को क्यों टाला गयाजुलाई में उच्च माध्यमिक की परीक्षा के आयोजन पर भाजपा ने उठाए सवाल कहा- चिंताहीन है ममता सरकार

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 03:57 PM (IST)
जुलाई में उच्च माध्यमिक की परीक्षा के आयोजन पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- चिंताहीन है ममता सरकार
जुलाई में उच्च माध्यमिक की परीक्षा के आयोजन पर भाजपा ने उठाए सवाल, कहा- चिंताहीन है ममता सरकार

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल सरकार द्वारा उच्च माध्यमिक (एचएस) के बचे हुए विषयों की परीक्षा जुलाई में आयोजित करने पर भाजपा ने सवाल उठाए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने रविवार को एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य सरकार के इस कदम को अविवेकपूर्ण बताते हुए कड़ी आलोचना की।

उन्होंने कहा कि जब बंगाल व पूरे देश में संक्रमण कम था उस समय में राज्य सरकार ने उच्च माध्यमिक परीक्षा को आगे बढ़ा दिया। आज जब संक्रमण भयंकर रूप धारण किया है और प्रतिदिन तेजी से मामले बढ़ रहे हैं ऐसे समय में जुलाई महीने में उच्च माध्यमिक की परीक्षा की घोषणा करना एवं उसको आयोजित करना बहुत ही अविवेकपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के पास कोई विवेक नहीं है। जहां अभी बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन हो गया है। बस एवं अन्य परिवहन सेवा अभी ठीक से शुरू नहीं हुआ है। ट्रेन सेवा अभी भी स्वाभाविक नहीं है और लोकल ट्रेन चल नहीं रही है। ऐसे समय में राज्य सरकार उच्च माध्यमिक की परीक्षा कराना चाह रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे बंगाल को उच्च माध्यमिक परीक्षा करा कर राज्य सरकार उद्धार करना चाहती है।

सिन्हा ने कहा कि पहले राज्य सरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि मार्च महीने में उच्च माध्यमिक की परीक्षा को क्यों टाला गया? तब तो संक्रमण कम था। आज जब संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है तो ऐसे समय में परीक्षा कराने का क्या औचित्य है। सिन्हा ने कहा कि यह सरकार चिंताहीन है। यह जो काम भी करती है उसको लेकर चिंता व विचार नहीं करती है।

उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि इस मामले में विशेषज्ञों व चिकित्सकों से परामर्श लेकर व मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखकर ही परीक्षा का दिन राज्य सरकार फिर से निश्चित करें। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के चलते उच्च माध्यमिक की तीन विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। राज्य सरकार ने जुलाई के प्रथम हफ्ते में इस परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा की है। 

chat bot
आपका साथी