प्रथम दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई माध्यमिक परीक्षा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नए सिलेबस में माध्यमिक की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। इस दिन हिंदी की प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 01:04 AM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 01:04 AM (IST)
प्रथम दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई माध्यमिक परीक्षा
प्रथम दिन शांतिपूर्ण संपन्न हुई माध्यमिक परीक्षा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नए सिलेबस में माध्यमिक की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। इस दिन हिंदी की परीक्षा थी। राज्यभर में कुल 2791 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। पहले दिन कोलकाता व आस-पास के केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। पर मालदा के मानिकचक में एक परीक्षा केंद्र में नकल की खबर प्रकाश में आई है। मानिकचक उच्च विद्यालय में बाहरी लोगों को अंदर चीट देते हुए देखा गया है। परीक्षार्थियों के परिजन खिड़की से कमरे में चीट फेंकते हुए दिखाई दिए। आरोप है कि इसकी तस्वीर लेते समय मीडिया को बाधा दी की गई। हालांकि परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए इस दौरान विभिन्न संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अलावा इन केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी। ताकि बच्चे चीटिंग नहीं कर सकें। इस वर्ष परीक्षा हाल के अंदर तीन की जगह चार पर्यवेक्षकों को ड्यूटी पर तैनात किया गया था और इस दिन की परीक्षा भी सुचारू रूप से संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी