बंगाल बंद के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका

उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में छात्रों पर हुई पुलिस फायरिंग के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 07:49 PM (IST)
बंगाल बंद के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका
बंगाल बंद के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका
जागरण संवाददाता, कोलकाता। भाजपा द्वारा बुलाए गए बंगाल बंद के खिलाफ तृणमूल सांसद ने सोमवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में छात्रों पर हुई पुलिस फायरिंग के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल बंद का आह्वान किया है।

मामले को लेकर सोमवार को तृणमूल सांसद इदरीश अली हाई कोर्ट पहुंचे। मुख्य न्यायाधीश ज्योर्तिमय भट्टाचार्य व अरिजीत बंद्योपाध्याय की खंडपीठ ने याचिका को मंजूरी दी। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि इस्लामपुर के हाई स्कूल में उर्दू शिक्षकों की भर्ती का विरोध करने वाले छात्रों व पुलिस के बीच संघर्ष हुआ था। इस संघर्ष में गोली लगने से दो छात्रों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने गोली चलाने की बात से साफ इन्कार किया है। मृतक के परिजनों ने इस मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी