मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप

जागरण संवाददाता कोलकाता दक्षिण 24 परगना जिले के आमतल्ला ग्रामीण अस्पताल में इलाज को भर्ती एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 09:30 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:45 AM (IST)
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप
मरीज की मौत के बाद परिजनों ने लगाया उपचार में लापरवाही का आरोप

जागरण संवाददाता, कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के आमतल्ला ग्रामीण अस्पताल में इलाज को भर्ती एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की। जिसके बाद ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी ने उन्हें उक्त मामले की जांच का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत रविवार को सिर में अधिक दर्द होने की सूरत में मंगराहाट के आमडांगातल्ला निवासी मुनमुन मंडल (35) को उसके परिजनों ने आमतल्ला ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उचित इलाज न होने के कारण मरीज की तबीयत अधिक बिगड़ने के बाद उसे विद्यासागर अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आमतल्ला ग्रामीण अस्पताल परिसर में शव रख विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही मृतका के पति अरूप मंडल ने उक्त मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। जिसके बाद विष्णुपुर दो नंबर ब्लॉक की स्वास्थ्य अधिकारी सुदीपा बनर्जी ने आरोपों पर गौर करने का आश्वासन दिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

chat bot
आपका साथी