सत्यजीत विश्वास हत्याकांड में पार्थ चटर्जी बोले, कातिल कितना भी कद्दावर हो बख्शा नहीं जाएगा

Parth chatterjee. सत्यजीत विश्वास हत्याकांड में तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि कातिल चाहे जितना भी कद्दावर नेता हो बख्शा नहीं जाएगा।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 02:06 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 02:06 PM (IST)
सत्यजीत विश्वास हत्याकांड में पार्थ चटर्जी बोले, कातिल कितना भी कद्दावर हो बख्शा नहीं जाएगा
सत्यजीत विश्वास हत्याकांड में पार्थ चटर्जी बोले, कातिल कितना भी कद्दावर हो बख्शा नहीं जाएगा

जागरण संवाददाता, नदिया। नदिया जिले के कृष्णानगर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत विश्वास की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, भाजपा नेता मुकुल राय समेत चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा है कि कातिल चाहे जितना भी कद्दावर नेता हो बख्शा नहीं जाएगा। रविवार सुबह शक्तिनगर अस्पताल पहुंचे पार्थ ने कहा कि चाहे कोई कद्दावर नेता हो या छोटा कातिल को कठोर सजा दी जाएगी। उन्होंने सत्यजीत विश्वास के परिजनों से मुलाकात की ओर शोक प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। 

पार्थ ने कहा कि इससे पहले हमने अपने कई कार्यकर्ताओं को खोया है, काफी बलिदान के बाद हम सत्ता में आए हैं, लेकिन इसके बाद मुखिया ममता बनर्जी के प्रयास से बंगाल में शांति स्थापित की जा सकी है और बंगाल प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी विश्वास की हत्या को लेकर काफी दुखी हैं, आज वे दुनिया में भले ही नहीं हैं लेकिन वे हमारे बीच हमेशा रहेंगे। 

भाजपा नेता मुकुल राय के खिलाफ एफआइआर को लेकर संबंधित सवाल के जवाब में पार्थ ने कहा कि चूंकि मामला प्रशासन के अधीन है मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन इतना तय है कि चाहे कातिल कितना भी कद्दावर हो या छोटा हो बख्शा नहीं जाएगा। हम प्रशासन से अपील करेंगे कि जो भी इस हत्या के पीछे हो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए। पार्थ ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं से यह अपील करना चाहूंगा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे कर वे विकास की राजनीति पर ध्यान दें, क्योंकि विकास के साथ खड़ी सरकार को जनता ही प्रमाणपत्र देगी।  

chat bot
आपका साथी