West Bengal : पहले दिन पूरे बंगाल में 10,000 युवाओं ने ली तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता

बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को पूरे राज्यभर में लगभग 10000 युवाओं ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता हासिल की।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 09:41 AM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 01:19 PM (IST)
West Bengal : पहले दिन पूरे बंगाल में 10,000 युवाओं ने ली तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता
West Bengal : पहले दिन पूरे बंगाल में 10,000 युवाओं ने ली तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता

कोलकाता, राज्य ब्यूरो।  बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को पूरे राज्यभर में लगभग 10,000 युवाओं ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता हासिल की। तृणमूल की ओर से युवाओं को पार्टी में शामिल करने के लिए इस दिन कई जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पहले दिन लगभग 10,000 युवाओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से प्रभावित होकर तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा और यहां से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने का फैसला किया। पार्टी की ओर से कहा गया है कि आगामी दिनों में करीब 6 लाख युवा तृणमूल कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे।

इस दिन हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, बीरभूम, बांकुरा सहित अन्य जिलों में तृणमूल के जिला कार्यालयों में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तृणमूल में शामिल होने वाले युवाओं को झंडा थमाकर स्वागत किया। इस दौरान बीरभूम जिले में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने युवाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनाव है।

बंगाल इतना विकास कहीं नहीं हुआ है। मंडल ने कहा कि यदि कोई गलती भी हुई है तो गुस्सा मत करिएगा। हम सभी को मिलकर फिर ममता बनर्जी को जिताना है। बंगाल का एकमात्र विकास उन्होंने ही किया है। इधर, तृणमूल नेताओं ने बताया कि आगामी दिनों में चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ेंगे। 

chat bot
आपका साथी