शिक्षक के लिखित गानों का एलबम यू-ट्यूब पर लांच

जागरण संवाददाता हावड़ा पेशे से शिक्षक हैं लेकिन संगीत उनके दिल में बसता है। बचपन से ही गीत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 08:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:21 AM (IST)
शिक्षक के लिखित गानों का एलबम यू-ट्यूब पर लांच
शिक्षक के लिखित गानों का एलबम यू-ट्यूब पर लांच

जागरण संवाददाता, हावड़ा : पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन संगीत उनके दिल में बसता है। बचपन से ही गीत लिखने का सौक है। व्यस्त पेशेवर जीवन से समय निकालकर वह गीत लिखते हैं। हैं। मध्य हावड़ा के निवासी सुप्रिय साव द्वार लिखा गया गाने का एक वीडियो म्यूजिक एलबम अब यू-ट्यूब पर उपलब्ध है। रविवार को उनका एक एलबम आधिकारिक तौर पर यू-ट्यूब पर लांच हुआ। यह उनका दूसरा म्यूजिक एलबम है। इल एलबम को जयदीप चक्रवर्ती ने सूर दिया है। वहीं गायक अमृता मुखोपाध्याय ने आवाज दी है। एलबम के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सुप्रिय साव ने कहा, गीत लिखने की प्रेरणा उनके पिता असीतवरण साल से मिली है। कहा, बचपन से ही पिता द्वारा लिखे गए पत्रिका व अन्य लेख देखता व पढ़ता था। उनके द्वारा लिखी गई कविताएं, उपन्यास व अन्य लेख बचपन से पढ़कर बड़ा हुआ हूं। कहा, कालेज में पढ़ने के वक्त से ही गाना लिखने की शुरूआत की थी। भविष्य में इसे और आगे ले जाने की इच्छा है। इस म्यूजिक वीडियो को लंबे समय से लांच करने की योजना चल रही थी। एलबम में जयदीप चक्रवर्ती ने बेहद बढि़या सूर दिया है। वहीं गायिका अमृता मुखर्जी ने अपनी उम्दा आवाज से गानों में जैसे जान फूंक डाली हों। कहा, यह मेरा दूसरा एलबम है। इससे पहले 'सुरे सुरे रामधनु' नामक एक एलबम लांच हो चुका है। उस एलबम को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कहा, प्रिय रिक्रियेशन नामक एक यू ट्यूब चैनल बनाया है, जहां उनके म्यूजिक एलबम के गाने सुने जा सकते हैं। भविष्य में शार्ट फिल्में बनाने की इच्छा सुप्रिय साव ने प्रकट की।

chat bot
आपका साथी