जियागंज की घटना राजनीतिक हत्या : मुकुल

जियागंज हत्याकांड को लेकर धरना मंच से भाजपा नेता मुकुल राय ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Oct 2019 07:00 AM (IST)
जियागंज की घटना राजनीतिक हत्या : मुकुल
जियागंज की घटना राजनीतिक हत्या : मुकुल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : जियागंज हत्याकांड को लेकर धरना मंच से भाजपा नेता मुकुल राय ने भी ममता सरकार पर निशाना साधा। मेयो रोड स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धरना-प्रदर्शन के दौरान मुकुल राय ने कहा कि ममता बनर्जी की सीआइडी या पुलिस अब यह कहेगी कि मृत शिक्षक भाजपा या आरएसएस के समर्थक नहीं थे। ममता की पुलिस चाहे जितनी भी सफाई दे लेकिन यह साफ है कि जियागंज हत्याकांड राजनीतिक हिसा है। मुकुल ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हिसा की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस घटना में पुलिस एवं सीआइडी दिखावे की जांच कर रही है। ममता जिस तरह से निर्देश दे रही हैं, उसी के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। राज्य में भाजपा एवं आरएसएस तेजी से बढ़ रही है। इससे घबराकर सत्तारूढ़ तृणमूल ने हिसा की राजनीति का रास्ता अख्तियार किया है।

chat bot
आपका साथी