लापता नोडल अधिकारी की पत्नी ने फेसबुक पर लोगों से की विनती

जागरण संवाददाता कोलकाता नदिया जिले के रानाघाट संसदीय क्षेत्र के कृष्णानगर में तैनात चुनाव अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Apr 2019 06:17 AM (IST) Updated:Sat, 27 Apr 2019 06:54 AM (IST)
लापता नोडल अधिकारी की पत्नी ने फेसबुक पर लोगों से की विनती
लापता नोडल अधिकारी की पत्नी ने फेसबुक पर लोगों से की विनती

जागरण संवाददाता, कोलकाता : नदिया जिले के रानाघाट संसदीय क्षेत्र के कृष्णानगर में तैनात चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी अर्नब रॉय (30) बीते 18 अप्रैल से लापता हैं। जिसको लेकर उनकी पत्नी अनिषा यश खासा चिंतित है और उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री से भी उक्त मामले में हस्तक्षेप की मांग की है तो वहीं बुधवार को उन्होंने अपने फेसबुक पर एक संदेश प्रेषित कर लोगों से विनती की है वे भी उनके लापता पति को खोजने में उनकी मदद करें। हालांकि मामले की जांच में जुटी नदिया जिला पुलिस प्रशासन की मानें तो हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है व इस बात का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं वह पारिवारिक या काम के दबाव में तो नहीं थे। इधर, पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट लापता नोडल अधिकारी की पत्नी अनिषा ने राज्य की मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। लापता अधिकारी की पत्नी ने बताया कि आखिरी बार बीते 18 अप्रैल को घर से निकलने के बाद उनसे फोन पर बात हुई थी लेकिन फिर वो लौट कर घर नहीं आए। हालांकि थाने में मामले की शिकायत किए जाने के बाद से ही पुलिस द्वारा एक ही उत्तर दिया जा रहा है कि तलाश जा रही है। लेकिन उनके लापता पति का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी