फिर विवादों में एसआरएफटीआइ, युवती का सामूहिक यौन उत्पीड़न

फिल्म और अभिनय से जुड़े तमाम तरह के कोर्स को लेकर इस संस्थान में अध्यापन होता है। संस्थान का विवादों से भी पुराना नाता रहा है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:40 PM (IST)
फिर विवादों में एसआरएफटीआइ, युवती का सामूहिक यौन उत्पीड़न
फिर विवादों में एसआरएफटीआइ, युवती का सामूहिक यौन उत्पीड़न

जागरण संवाददाता, कोलकाता। अभिनय और फिल्म से जुड़े अध्ययन प्रतिष्ठान सत्यजीत रॉय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआइ) में एक युवती के सामूहिक यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने सोमवार को पंचशायर थाने में पीयूष मान और विपुल निगम नाम के दो छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 20 अक्टूबर और छह नवंबर को इन दोनों ने संस्थान के परिसर में उसे पकड़कर जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारा पीटा, गालियां दीं और परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। सोमवार को कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि जिस लड़की के साथ यह घटना हुई है, वह मूल रूप से झारखंड के धनबाद जिले की रहने वाली है। यहां एसआरएफटीआइ से पढ़ाई कर रही थी। इधर शिकायत मिलने के बाद संस्थान की ओर से भी उक्त दोनों आरोपित छात्रों के भविष्य के बारे में विचार किया जा रहा है। मंगलवार को इसे लेकर कार्यसमिति की बैठक होनी है। इसमें इन दोनों छात्रों के भविष्य पर फैसला होगा।

उल्लेखनीय है कि फिल्म और अभिनय से जुड़े तमाम तरह के कोर्स को लेकर इस संस्थान में अध्यापन होता है। संस्थान का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। पूर्व में भी ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि विभिन्न समारोहों में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आने वाले फिल्मी दिग्गज यहां के छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी