लाखों तीर्थयात्री हर साल यहां मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने को जुटते है

देशभर से लाखों तीर्थयात्री हर साल यहां मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा और सागर के संगम में पवित्र डुबकी लगाने को जुटते है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 29 Dec 2017 01:07 PM (IST) Updated:Fri, 29 Dec 2017 01:07 PM (IST)
लाखों तीर्थयात्री हर साल यहां मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने को जुटते है
लाखों तीर्थयात्री हर साल यहां मकर संक्रांति पर डुबकी लगाने को जुटते है

कोलकाता, [गरण संवाददाता]। गंगासागर मेले को लेकर इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। इसी कड़ी मे गंगासागर मेला मार्ग पर महानगर के बाबूघाट से सागर द्वीप के बीच 500 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी।

इस बाबत दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी वाई रत्नाकर राव ने बताया कि राज्य सरकार ने छह दिनों तक चलने वाले मेले मे सुरक्षा इंतजाम के तहत पहली बार बाबूघाट और सागर द्वीप के बीच गंगासागर मेला मार्ग पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। मेला 10 जनवरी से शुरू होगा। राव ने कहा कि सागर द्वीप पर तीर्थयात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बडे़ नियंत्रण कक्ष तीर्थ साथी की स्थापना की गई है।

मालूम हो कि देशभर से लाखों तीर्थयात्री हर साल यहां मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा और सागर के संगम में पवित्र डुबकी लगाने को जुटते है। कोलकाता से सागरद्वीप की दूरी लगभग 130 किलोमीटर है। एक तरफ गंगा नदी तो दूसरी तरफ मुड़ीगंगा इसे भूखंड से अलग करती है तो इसकी तीसरी ओर बंगाल की खाड़ी है।

राव ने बताया कि इस साल मुंख्यमत्री के निर्देशानुसार हमने तीर्थयात्रियो के लिए बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्नत तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। बाबूघाट और लॉट नंबर 8 ट्राजिट प्वाइट के बीच करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कैमरे वोट मे भी लगेगे, जिसका इस्तेमाल तीर्थयात्री लॉट नंबर 8 से कचूबेडि़या पहुचने के लिए करेगे।

राव ने बताया कि कचूबेडि़या मे 100 कैमरे जबकि नामखाना और चेमागुड़ी मे 50-50 कैमरे और कपिल मुनी मदिर और कजस्टेड बफर जोन सहित समुद्री तट पर 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग मेला ग्राउंड से लाइव फीड प्राप्त करेगा। एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए राज्य की मशीनरी के अलावा तटरक्षक बल, एनडीआरएफ और समुद्री पुलिस कर्मियों को सागर द्वीप मे तैनात किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी