मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कहा कि उनकी सरकार राज्य में मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 03:59 PM (IST)
मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : ममता
मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : ममता

जासं, कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर कहा कि उनकी सरकार राज्य में मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ट्वीट किया-'आज मानवाधिकार दिवस है। मेरे द्वारा किए गए संघर्ष और आदोलनों के बाद पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग की स्थापना हुई थी। हमारी सरकार राज्य में मानवाधिकारों को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी को मेरी शुभकामनाएं।' उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था। इसका उद्देश्य दुनियाभर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना था। सन् 1948 में युनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली ने इसे अपनाया लेकिन आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा 1950 में हुई।

chat bot
आपका साथी