ममता की चुनौती, हिम्मत है तो बंगाल की सरकार गिराकर दिखाएं

-मैंने पेंटिंग के पैसे लिए तो साबित करें मोदी : ममता -मुख्यमंत्री ने चेताया-बच्चा चोरी, महिला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 06:48 PM (IST)
ममता की चुनौती, हिम्मत है तो बंगाल की सरकार गिराकर दिखाएं
ममता की चुनौती, हिम्मत है तो बंगाल की सरकार गिराकर दिखाएं

-मैंने पेंटिंग के पैसे लिए तो साबित करें मोदी : ममता

-मुख्यमंत्री ने चेताया-बच्चा चोरी, महिला उत्पीड़न व गैस कनेक्शन धोखाधड़ी में लिप्त कई भाजपा नेताओं के नाम मेरे पास हैं

जागरण संवाददाता, वीरभूम : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तल्ख लहजे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार किया। चेताया कि यदि हिम्मत है तो बंगाल की सरकार गिराकर दिखाएं। बंगाल की आवाम इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। कहा कि लोकसभा चुनाव में बंगाल से भाजपा का नामोनिशान मिट जाएगा। उन्होने पेंटिंग बेचकर पैसे कमाने के आरोप पर भी कड़ा जवाब दिया। सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी कि यदि मैंने अपनी पेंटिंग बेचकर अपने बैंक अकाउंट में एक भी पैसा लिया है तो साबित करके दिखाएं। बुधवार को रामपुरहाट में प्रशासनिक बैठक में माइक संभालते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में भाजपा की जनसभा से अमित शाह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के पास कोई शिष्टाचार नहीं है। दिल्ली में जो भाजपा नेता बैठे हैं वे भी शिक्षित हैं या नहीं यह भी नहीं पता। कहा कि बंगाल को सीबीआइ का डर दिखाकर कोई लाभ नहीं मिलेगा। बंगाल अपनी लड़ाई खुद लड़ना जानता है। मैं चुप रहकर गलत कामों को सहन नहीं करूंगी। उन्होंने चेताया कि मेरे हाथ में भी सीआइडी, एसटीएफ तथा आर्थिक धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एजेंसी है। बच्चा चोरी, महिला उत्पीड़न एवं गैस कनेक्शन के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में कई भाजपा नेताओं के नाम हैं। उनके सभी दस्तावेज मेरे पास हैं। वे लोग आज भी बाहर घूम रहे हैं। ममता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वे प्रचार कर रहें है कि बंगाल में दुर्गापूजा, सरस्वती पूजा नहीं करने दी जाती है। कहा कि अमित बाबू अपने आरोपों को साबित करें वरना राजनीति छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के नेता पहले ही बता दे रहें है कि लोकसभा का परिणाम कब और किस समय निकलेगा और कितनी सीटें मिलेंगी। इसके बाद ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी। उन्होंने अमित शाह को चुनौती दी की यदि हिम्मत है तो बंगाल की सरकार गिराकर दिखाएं। बंगाल की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। ममता ने कहा कि ऐसा लगता है कि निर्वाचन आयोग को भाजपा ही संचालित कर रही है। आरोप लगाया कि कन्याश्री योजना की नकल कर भाजपा सरकार ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को शुरू किया है। आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे भाजपा नेता बंगाल का चरित्रहरण कर रहें है। बंगाली-बंगाली को आपस में लड़ा रहे हैं। पेंटिंग बेचकर रुपये लेने के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर ले लिया। कहा कि मोदी बाबू (पीएम), मैं आपको यह साबित करने के लिए चुनौती देती हूं कि मैंने पेंटिंग बेचने के लिए एक भी पैसा अपने बैंक अकाउंट में लिया है। कहा कि मैं पेंटिंग करती हूं तो चोरी और लिखती हूं तो चोरी कहते हैं। चोरों का दल भाजपा सवाल पूछने लगती है। कहा कि जितने दिन मैं जिंदा रहूंगी किसी के आगे सिर ऊंचा करके रहूंगी। ममता ने कहा कि मेरी पार्टी तृणमूल काग्रेस ने निराधार आरोपों पर मानहानि की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी