सुपारी देकर मेरी हत्या की हो रही साजिश : ममता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सुपारी देकर मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। एक राजनीतिक दल ने मेरी हत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 May 2018 09:51 PM (IST) Updated:Fri, 11 May 2018 09:51 PM (IST)
सुपारी देकर मेरी हत्या की हो रही साजिश : ममता
सुपारी देकर मेरी हत्या की हो रही साजिश : ममता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सुपारी देकर मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। एक राजनीतिक दल ने मेरी हत्या के लिए सुपारी दी है। सुपारी किलर को अग्रिम रुपये भी दिए गए हैं। शुक्रवार को एक बांग्ला समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह सनसनीखेज खुलासा किया। पंचायत चुनाव के माहौल में इसे लेकर बंगाल की राजनीति बेहद गरमा गई है।

ममता से जब सवाल किया गया कि दार्जिलिंग में आप अचानक भीड़ के बीच गाड़ी से क्यों उतर गई थीं? आपने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया था। क्या आपको अपनी जान का डर नहीं लगता? इसपर मुख्यमंत्री ने कहा-'एक राजनीतिक दल मेरी हत्या की साजिश रच रहा है। मैं शालीनता की वजह से उसका नाम नहीं बता रही हूं। हत्या के लिए सुपारी दी गई है। यहां तक कि मेरे कालीघाट स्थित घर की रेकी भी की गई है। प्रशासन से जुड़े होने के कारण मुझे पुलिस से सभी रिपोर्ट मिल रही है। इस मामले की पड़ताल भी चल रही है।

ममता ने आगे कहा-पुलिस ने मुझसे कई बार कहा है कि रहने के लिए कालीघाट से कहीं और चली जाएं लेकिन मैं सहमत नहीं हुई। लोगों के लिए काम करना मेरा एकमात्र लक्ष्य है। मैं किसी से डरती नहीं हूं। मैंने अब तक यह बात किसी से नहीं कही। यहां तक कि अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं बताया। आज पहली बार यहां बोल रही हूं। अगर मुझे कुछ होता है तो पार्टी व राज्य में किसके हाथ में क्या दायित्व होगा, मैंने इसका राजनीतिक वसीयत तैयार करके रखा है। 'मेरी पहले भी कई बार हत्या की कोशिश हुई है। छात्र जीवन से लेकर राजनीतिक जीवन में कई हमले हुए। कॉलेज से लेकर विभिन्न जगहों पर माकपाइयों ने हमले किए।'

उन्होंने उत्तराधिकारी के सवाल पर कहा, 'मैंने फोर टायर व्यवस्था कर रखा है। ए, बी, सी और डी। ए राष्ट्रीय, बी राज्य, सी जिला और डी ब्लॉक स्तर पर मेरी टीम है। बूथ स्तर तक की कमेटी है और सबकी जिम्मेदारी निर्धारित है। नेता तैयार होता है कार्य करने से। मैं भी निचले स्तर से कार्य करके यहां तक पहुंची हूं।'

-----------------

चुनावी हथकंडा है ममता का आरोप : माकपा

कोलकाता : हत्या की साजिश वाले आरोप पर माकपा के वरिष्ठ नेता व सांसद मोहम्मद सलीम ने कहा-'यह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनावी स्टंट है। जब भी चुनाव होता है तो वह कहने लगती हैं कि मेरी हत्या की साजिश हो रही है। इससे पहले भी कई बार यह बातें कह चुकी हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर सीआइडी, खुफिया विभाग सबकुछ उनके हाथों में है, फिर क्यों नहीं जांच कराकर आरोपितों को गिरफ्तार करती हैं। यह सब चुनाव में सहानुभूति बटोरने का हथकंडा है।'

chat bot
आपका साथी