Durga Puja 2019: दुर्गा की आराधना को बांकुड़ा से विदेश भेजे जा रहे कमल, लंदन से मिले 13 हजार कमल के आर्डर

Durga Puja विदेशों में होने वाली दुर्गा पूजा के लिए हर साल की तरह इस बार भी बांकुड़ा से बड़ी तादाद में कमल वहां भेजे जा रहे हैं। अकेले इस बार लंदन से 13 हजार कमल के आर्डर मिले हैं।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 03:19 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 03:22 PM (IST)
Durga Puja 2019: दुर्गा की आराधना को बांकुड़ा से विदेश भेजे जा रहे कमल, लंदन से मिले 13 हजार कमल के आर्डर
Durga Puja 2019: दुर्गा की आराधना को बांकुड़ा से विदेश भेजे जा रहे कमल, लंदन से मिले 13 हजार कमल के आर्डर

कोलकाता, जेएनएन। विदेशों में होने वाली दुर्गा पूजा के लिए हर साल की तरह इस बार भी बांकुड़ा से बड़ी तादाद में कमल वहां भेजे जा रहे हैं। कमल की खेती के मामले में जिले के ओंदा ब्लाक के कल्याणी ग्राम के वाशिंदा रामपद दास सबसे आगे हैं। उन्हें अकेले इस बार लंदन से 13 हजार कमल के आर्डर मिले हैं। वे इस विशाल आर्डर को पूरा करने में दिन-रात जुटे हुए हैं।

रामपद ने बताया कि देश में कमल के प्रति फूल की कीमत दो से तीन रुपये है। दुर्गापूजा के समय इसकी कीमत बढ़कर पांच से सात रुपये हो जाती है जबकि विदेश भेजने पर प्रत्येक फूल के 10 से 12 रुपये मिलते हैं।

रामपद पट्टे पर लिए गए 40 बीघा जलाशयों में पिछले कई वर्षों से कमल की खेती करते आ रहे हैं। जिले में स्थित बागवानी कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर मलय माझी ने कहा-‘हम कमल का वाणिज्यिक तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं। विदेशों में मांग बढ़ने पर आने वाले दिनों में इसका कारोबार और बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी