ममता बनर्जी की बहू के बैग से सोना बरामदगी मामले की सीबीआई जांच हो : कैलाश विजयवर्गीय

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक की पत्नी रुजिरा के हवाई अड्डे पर अनुमति से अधिक सोनादोहरे पासपोर्ट साथ पकड़े जाने की घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग कैलाश विजयवर्गीय ने की है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:40 AM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:11 AM (IST)
ममता बनर्जी की बहू के बैग से सोना बरामदगी मामले की सीबीआई जांच हो : कैलाश विजयवर्गीय
ममता बनर्जी की बहू के बैग से सोना बरामदगी मामले की सीबीआई जांच हो : कैलाश विजयवर्गीय

जागरण संवाददाता,कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के दमदम हवाई अड्डे पर अनुमति से अधिक सोना और दोहरे पासपोर्ट के साथ पकड़े जाने की घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग प्रदेश भाजपा के प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने की है।

सोमवार को उन्होंने कहा कि यह छोटा-मोटा मामला नहीं है। डायमंड हार्बर से सांसद और राज्य की मुख्यमंत्री के भतीजे की पत्नी के पास सोना बरामद हुआ है। इसके अलावा उनके पास दोहरी नागरिकता मिली है जो अपने आप में गैर जमानती अपराध है। इस पूरे मामले पर पर्दा डालने के लिए कस्टम विभाग के खिलाफ विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की फौज को हवाई अड्डे पर भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों ने कस्टम अधिकारियों को अपना काम नहीं करने दिया। अभिषेक की पत्नी को बिना जांच जबरदस्ती छुड़ा कर ले गए। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि रविवार को भी राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने इस मामले को लेकर बात की थी और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया था। दोनों ने पूछा था कि रुजिरा बनर्जी के पास दोहरी नागरिकता कैसे है? उनके पास थाईलैंड का भी पासपोर्ट मिला है और भारत का भी, यह अपने आप में अपराध है।

भाजपा ने राज्य सरकार पर संवैधानिक अराजकता की परिस्थिति बनाने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के काम में राज्य पुलिस दखलंदाजी नहीं कर सकती। हालांकि रविवार को ही सांसद अभिषेक बनर्जी ने इस मामले में मीडिया से बात की है और उन्होंने चुनौती दी है कि अगर उनकी पत्नी के पास सोना मिलने से संबंधित कोई सीसीटीवी फुटेज दिखा दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

chat bot
आपका साथी