India China tension: बात जब राष्ट्रवाद की हो तो राजनीति को पीछे छोड़ना होगा : राज्यपाल

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि बात जब राष्ट्रवाद की हो तो राजनीति को पीछे छोड़ देना चाहिए।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 05:11 PM (IST)
India China tension: बात जब राष्ट्रवाद की हो तो राजनीति को पीछे छोड़ना होगा : राज्यपाल
India China tension: बात जब राष्ट्रवाद की हो तो राजनीति को पीछे छोड़ना होगा : राज्यपाल

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि बात जब राष्ट्रवाद की हो तो राजनीति को पीछे छोड़ देना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अस्थाई सदस्यता के पक्ष में बहुमत को लेकर उन्होंने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में भारत का चुनाव 193 में से 184 वोटों के साथ होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल विदेश नीति का परिचायक है।

इसके अलावा गलवान घाटी में जिस तरह से भारत ने चीन के पूर्व निर्धारित कार्यवाही का मुखर जवाब दिया है वह अलग और उभरते भारत का प्रतीक है। हमारे हर एक कदम पर यह मार्गदर्शक होना चाहिए कि राष्ट्रवाद को प्राथमिकता दिया जाए। जब राष्ट्रीय हित की बात हो तो राजनीति की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

राष्ट्र के लिए सब को एकजुट होना होगा। हमें अपने सुरक्षाबलों पर हमेशा गौरव रहता है। राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर विवाद खड़ा करना ठीक नहीं। उल्लेखनीय है कि चीन द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य पार्टियां केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने लगी हैं। इसी को लेकर राज्यपाल ने यह बात कही है।

chat bot
आपका साथी