भारत -चीन के बीच होने वाला कारोबार शुरू

हालांकि सीमा व्यापार के पहले दिन कोई कारोबार नहीं हुआ, दोनों देशों के बीच शुरू होने वाले कारोबार के प्रति सिक्किम व तिब्बत के व्यापारी प्रसन्नचित्त दिखे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 04:38 PM (IST)
भारत -चीन के बीच होने वाला कारोबार शुरू
भारत -चीन के बीच होने वाला कारोबार शुरू

गंगटोक,जासं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मई से छह माह तक भारत -चीन के बीच होने वाला कारोबार शुरू हो गया। इस अवसर पर दोनों देशों के व्यापारी व अधिकारी मौजूद थे।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक मई से दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों की औपचारिकताएं समारोह पूर्वक आयोजित की गई। दोनों देशों के मध्य एक मई से शुरू होने वाला कारोबार सप्ताह में चार दिन अगले छह माह तक (30 नवंबर) तक जारी रहेगा।

पिछले वर्ष डोकलाम तनातनी के कारण मात्र दो सप्ताह तक ही सीमा व्यापार हुआ तथा वाया नाथुला कैलाश मानसरोवर की यात्रा भी ठप रही। वर्ष 2006 से शुरू उक्त सीमा व्यापार इस वर्ष भी समारोहपूर्वक शुरू हुआ। इस अवसर पर सिक्किम के वाणिज्य एवं उद्योग सचिव एसके प्रधान ने चीन के तिब्बतीय क्षेत्र के व्यापारियों व अधिकारियों का नाथुला दर्रे में स्वागत किया।

उधर, नाथुला दर्रे से सीमापार होने वाले व्यापारियों का भी तिब्बत में स्वागत किया गया। नाथुला से 9 किमी दूर सेरेथांग स्थित ट्रेड मार्ट में व तिब्बत के रिंगिंगांग स्थित ट्रेड मार्ट में भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।

हालांकि सीमा व्यापार के पहले दिन कोई कारोबार नहीं हुआ, दोनों देशों के बीच शुरू होने वाले कारोबार के प्रति सिक्किम व तिब्बत के व्यापारी प्रसन्नचित्त दिखे।  

chat bot
आपका साथी