आ गया जाली नोट पहचानने वाला ऐप

- आइआइटी खड़गपुर के शोध छात्रों ने तैयार किया अनूठा ऐप - ऐप के जरिए आसानी से पता ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Mar 2019 07:09 PM (IST) Updated:Sat, 09 Mar 2019 07:09 PM (IST)
आ गया जाली नोट पहचानने वाला ऐप
आ गया जाली नोट पहचानने वाला ऐप

- आइआइटी खड़गपुर के शोध छात्रों ने तैयार किया अनूठा ऐप

- ऐप के जरिए आसानी से पता किया जा सकेगा कि नोट जाली है या असली

जागरण संवाददाता, कोलकाता : आइआइटी खड़गपुर में शोध कर रहे छात्रों के एक समूह ने एक अनूठा मोबाइल ऐप तैयार किया है जिससे अब जाली नोटों की पहचान की जा सकेगी। आइआइटी की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग के 6 छात्रों ने जाली नोट का पता लगाने वाले इस मोबाइल ऐप के लिए एक कोड विकसित किया है जो जाली नोट का पता लगा लेगा। संस्थान में हाल में संपन्न स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2019 प्रतियोगिता में छात्रों ने इस ऐप को पेश किया।

बयान में कहा गया कि यह एक इमेज प्रॉसेसिंग ऐप है, जिसके जरिए आसानी से पता किया जा सकता है कि नोट असली है या जाली। इसके लिए सबसे पहले स्मार्ट फोन में यह ऐप इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद नोट की तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी। यह ऐप नोट के बैक और फ्रंट में मौजूट 25 फीचर्स की ऑथेंटिसिटी को वेरिफाई करेगा। खास बात यह है कि अगर नोट जाली निकलता है तो यह ऐप यूजर्स को सूचित भी करेगा।

आइआइटी के जिन छह शोध छात्रों ने यह ऐप विकसित किया है उनमें टीवाइएसएस संतोष, सतीश कुमार रेड्डी, विपुल तोमर, साई कृष्णा, दृष्टि तुलसी व डीवी साई सूर्य हैं। समूह को लीड कर रहे गु्रप लीडर टीवाइएसएस संतोष ने कहा कि यह बेहद कारगर ऐप है और लोगों को इससे काफी सुविधा होगी।

बता दें कि आरबीआइ ने भी जाली नोटों की पहचान के लिए सिक्यॉरिटी फीचर्स जारी कर रखे हैं।

दरअसल, अक्सर दैनिक जीवन में कई बार जानकारी के अभाव में नकली नोटों के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हमें असली और नकली नोट का पता नहीं चल पाता है इसलिए कई लोग नकद में ट्रांजैक्शन करने में कतराते भी हैं। कई बार लोगों को नकली नोट के चक्कर में नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आइआइटी खड़गपुर के छात्रों द्वारा तैयार ऐप काफी मददगार होगा।

chat bot
आपका साथी