मानवाधिकार कर्मियों ने प्लास्टिक रोकथाम को चलाया अभियान

जागरण संवाददाता कोलकाता प्लास्टिक फ्री कोलकाता बनाने को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 08:52 AM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:34 AM (IST)
मानवाधिकार कर्मियों ने प्लास्टिक रोकथाम को चलाया अभियान
मानवाधिकार कर्मियों ने प्लास्टिक रोकथाम को चलाया अभियान

जागरण संवाददाता, कोलकाता : प्लास्टिक फ्री कोलकाता बनाने को मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से पार्क स्ट्रीट में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान राहगीरों रोक उन्हें प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया। साथ ही उनसे विनती की गई कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। दरअसल, गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को संगठन की ओर प्लास्टिक फ्री कोलकाता की अपील को लेकर पार्क स्ट्रीट इलाके में जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया व सभी राहगीरों को रोक इससे संभावित खतरों से उन्हें अवगत कराया। इस मौके पर मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए संगठन के संस्थापक व चेयरमैन नवनीत पांडेय ने कहा कि प्लास्टिक से होने वाले खतरों को भले ही लोग दरकिनार कर रहे हो, लेकिन अगर इस दिशा में समय रहते कदम नहीं उठाया गया तो निकटवर्ती भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने को हमे तैयार रहना होगा। वहीं इस जागरूकता अभियान में छह वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के स्कूली बच्चों ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने लोगों से प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की। इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ विश्वास, उपाध्यक्ष व अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, सचिव मनमीत सिंह, संगठन की महिला विंग की अध्यक्ष मिसतान्शी अग्रवाल समेत अन्य ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी