हावड़ा में बस व ट्रेन से गिरकर दो की मौत

हावड़ाजागरण संवाददाता हावड़ा में बस और ट्रेन से गिरकर एक महिला व एक छात्रा की मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 01:37 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 06:37 AM (IST)
हावड़ा में बस व ट्रेन से गिरकर दो की मौत
हावड़ा में बस व ट्रेन से गिरकर दो की मौत

हावड़ा,जागरण संवाददाता : हावड़ा में बस और ट्रेन से गिरकर एक महिला व एक छात्रा की मौत हो गई। मृतकाओं के नाम मीनू मान्ना (32) और बानी सांतरा (19) बताया गया है। जानकारी के अनुसार उलबेड़िया थानांतर्गत नतीबपुर की रहने वाली मीनू धूलागढ़ के एक कारखाना में काम करती थी। बताया गया है कि मंगलवार की सुबह कारखाना आने के लिए वह एनएच 6 पर स्थित नीमदिघी पहुंची थी। वह नीमदिघी से एक हावड़ागामी बस को सवार हो गई। बस में काफी भीड़ होने के कारण वह गेट पर झूल रही थी। इसी दौरान एनएच 6 पर घोष पाड़ा के पास बस से गिर गई। काफी गंभीर हालत में उसे लोगों ने उलबेड़िया महकमा अस्पताल में ले गए,जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। जबकि खड़गपुर शाखा में चेंगाइल और फुलेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर बानी सांतरा नाम की कालेज छात्रा की मौत हो गई। वह बाउड़िया थानांतर्गत रामेश्वरनगर की रहने वाली थी। वह उलबेड़िया काले में कला विभाग के प्रथम वर्ष की छात्रा थी। जानकारी के अनुसार पिछले दिन वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए ट्रेन से फुलेश्वर जा रही थी। ट्रेन के गेट पर खड़ी होकर यात्रा कर रही थी। इस दौरान अचानक वह ट्रेन से गिर गई। उसे गंभीर हालत में उलबेड़िया महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गय। सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी