पुलिस ने चार बार डांस से 55 युवतियों को किया उद्घार

- हावड़ा सिटी पुलिस की बड़ी सफलता -महिला तस्करी, देह धंधा कराने के आरोप में 11 गिर

By Edited By: Publish:Wed, 22 Aug 2018 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 22 Aug 2018 01:05 PM (IST)
पुलिस ने चार बार डांस से 55 युवतियों को किया उद्घार
पुलिस ने चार बार डांस से 55 युवतियों को किया उद्घार
- हावड़ा सिटी पुलिस की बड़ी सफलता -महिला तस्करी, देह धंधा कराने के आरोप में 11 गिरफ्तार जागरण संवाददाता,हावड़ा : गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा सिटी पुलिस ने हावड़ा के विभिन्न डांस बार में छापामारी अभियान चलाकर करीब 55 युवतियों को उद्धार कर लिया है। होटल में इनमें डांस करवाने के अलावा देह धंधा कराया जाता था। इस मामले में पुलिस ने होटलों के मैनेजर समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी नौकरी दिलाने के नाम पर देश समेत नेपाल के विभिन्न इलाकों से युवतियों को बहलाकर लाने का काम एक गिरोह द्वारा किया जास रहा है। इस गिरोह का नाम बैंड लीडर है। बैंड लीडर कोलकाता के विभिन्न होटलों समेत हावड़ा के गोलाबाड़ी थानांतर्गत स्थित होटलों व कोना एक्सप्रेस वे के किनारे होटलों में युवतियों से जबरन नृत्य करवाते थे। इसके अलावा इनका शारीरिक शोषण भी किया जाता था। एक साल पूर्व पंजाब के एक गरीब घर की बेटी को नौकरी का प्रलोभन देकर कोलकाता लाया गया था। इसके बाद उसे तपसिया ले जाया गया था। उसे नौकरी देने के बजाय होटलों में नृत्य करने के लिए बेबस किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह लंबे समय से देश के विभिन्न प्रांतों से युवतियों को अच्छी नौकरी देने का प्रलोभन देकर लाता है। इसके बाद उसे बंधक बना लिया जाता है। उसके समस्त दस्तावेज ले लिए जाते हैं। इस तरह की सूचना मिलने के बाद हावड़ा सिटी पुलिस बेहद सतर्क हो गई थी। पुलिस की एक विशेष टीम गोलाबाड़ी इलाके के दो और कोना एक्सप्रेस वे के दो होटलों से इन युवतियों को बरामद किया है। युवतियों से पूछताछ करने के बाद पता चला है कि बैंड लीडर के नेतृत्व में ये युवतियां होटलों में नृत्य करती थी। इस दौरान ग्राहकों से इन्हें मोटी रकम मिलती थी। उक्त रकम को युवतियों व बैंड लीडर के बीच बांटा जाता था। डांस करने के बजाय इनसे देह धंधा भी कराया जाता था। पुलिस फरार दलालों को गिरफ्तार करने के लिए मुहिम चला रही है। इसके अलावा युवतियों को होम में रखने की व्यवस्था की जा रही है। पलिस ने गिरफ्तार 11 आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी करने, देह धंधा कराने समेत कई धारा में शिकायत दर्ज आरोपितों की तलाश में जुट गई है।
chat bot
आपका साथी