हाईकोर्ट ने भाजपा समर्थक की गुमशुदगी की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा

जागरण संवाददाता कोलकाता कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को बंगाल सरकार को उत्तर 24 परगन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 01:59 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:59 PM (IST)
हाईकोर्ट ने भाजपा समर्थक की  गुमशुदगी की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा
हाईकोर्ट ने भाजपा समर्थक की गुमशुदगी की जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा

जागरण संवाददाता, कोलकाता : कलकत्ता हाईकोर्ट ने सोमवार को बंगाल सरकार को उत्तर 24 परगना जिले में संघर्ष के बाद एक भाजपा समर्थक के लापता होने के मामले में दो हफ्ते के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीबीएन राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति अरिजीत बनर्जी की खंडपीठ ने लापता देवदास मंडल के माता-पिता द्वारा हाईकोर्ट में दायर एक बंदी प्रत्याक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। याचिका में कहा गया है कि आठ जून को संदेशखाली में भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच हिसक झड़प के बाद भाजपा समर्थक देवदास लापता हो गए थे। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके बेटे को लापता हुए पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है। परिवार ने दावा किया है कि देवदास भाजपा समर्थक था और संघर्ष के बाद से गायब है। इस घटना में तीन लोगों की मौत का दावा किया गया है जिसमें एक तृणमूल कार्यकर्ता जबकि दो भाजपा के सदस्य थे। वहीं, इस मामले में अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी, इससे पहले राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपनी होगी।

बता दें कि इस हिसक संघर्ष की घटना के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को एक सलाह भी भेजी थी जिसमें राज्य में हिसा पर गहरी चिंता व्यक्त की थी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा था। तब बंगाल सरकार ने दावा किया था कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कोई विफलता नहीं है।

chat bot
आपका साथी