कोलकाता में युवती से दुष्कर्म, पीड़िता को मामला दर्ज ना कराने के लिए पुलिस ने की 1000 रुपये की पेशकश

कोलकाता में युवती से दुष्‍कर्म के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया और उसे 1000 रुपये की पेशकश भी की। । इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा भड़क गया।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 16 Jul 2022 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jul 2022 10:10 AM (IST)
कोलकाता में युवती से दुष्कर्म, पीड़िता को मामला दर्ज ना कराने के लिए पुलिस ने की 1000 रुपये की पेशकश
कोलकाता में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राजधानी कोलकाता में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता जब मामला दर्ज कराने थाने गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पहले मामला दर्ज करने से मना कर दिया और मामला दर्ज नहीं कराने के लिए पीड़िता को ही कथित रूप से एक हजार रुपये रिश्वत की पेशकश की।

पीड़िता के स्वजनों द्वारा इस घटनाक्रम को सार्वजनिक किए जाने के बाद इंटरनेट मीडिया पर पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। मामला गंभीर होते ही लालबाजार के कोलकाता पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी सक्रिय हो गए और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

घटना कोलकाता पुलिस के पूर्वी उपनगरीय डिवीजन के तहत उल्टाडांगा पुलिस थाना क्षेत्र की है।हालांकि, इस आरोप पर शहर के आला पुलिस अधिकारी पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।घटना 12 जुलाई की बताई जा रही है।

पीड़िता, पेशे से सरकारी सहायता प्राप्त बाउल गायिका है। उन्होंने एक सुनसान जगह पर स्थित एक शेड में बारिश से आश्रय लिया था। पीड़िता का आरोप है कि उसी दौरान एक व्यक्ति धारदार हथियार लेकर उसे जबरदस्ती नहर की तरफ ले गया और वहां घंटों उसके साथ दुष्कर्म किया। वह होश खो बैठी। शाम को होश में आने के बाद वह किसी तरह अपने घर चली गई। अगले दिन उसने अपने परिवार के सदस्यों को सूचित किया, जो उसे उल्टाडांगा के महिला पुलिस स्टेशन ले गए।

हालांकि, उसने आरोप लगाया कि उसी पुलिस स्टेशन के कुछ अधिकारियों ने उसे मामला दर्ज नहीं कराने के लिए कहा और उसे 1,000 रुपये की पेशकश भी की। इसके बाद शुक्रवार को स्वजन इसकी शिकायत लेकर कोलकाता पुलिस मुख्यालय पहुंचे। साथ ही इंटरनेट मीडिया के जरिए पूरे घटनाक्रम को सार्वजनिक भी किया।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, समस्या यह है कि अपराध स्थल बेहद सुनसान है और सीसीटीवी से भी घिरा नहीं है। इसलिए, हमें केवल पीड़ितों के बयानों पर निर्भर रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी