West Bengal Crime : बंगाल में एटीएम हैक करने की वारदातों में दूसरे राज्यों के गिरोह का हाथ

West Bengal Crime खुलासा-सीसीटीवी से पता चला नकली चाबी से खोले एटीएम के हुड। कोलकाता पुलिस की टीम दिल्ली गाजियाबाद तथा फरीदाबाद के लिए रवाना। कोलकाता के विभिन्न एटीएम से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाली गई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 10:22 PM (IST)
West Bengal Crime : बंगाल में एटीएम हैक करने की वारदातों में दूसरे राज्यों के गिरोह का हाथ
जांच के दौरान एटीएम में एक सुराग मिला है, जहां मशीन में कीहोल डाला गया था।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : पिछले दिनों हैक कर कोलकाता के विभिन्न एटीएम से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकालने के मामले में सीसीटीवी जांच के बाद कोलकाता पुलिस को पता चला कि दूसरे राज्यों के गिरोह के सदस्यों ने इन घटनाओं को अंजाम दिया है। नकली चाबी से एटीएम के हुड को खोलकर उसमें सॉफ्टवेयर लगाकर पैसे निकाले गए हैं। सॉफ्टवेयर लगाने के बाद बैंक के साथ एटीएम का संपर्क विछिन्न हो गया था। आरोपितों की तलाश में शुक्रवार को कोलकाता पुलिस की टीम दिल्ली, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद रवाना हो गई है।

कुछ कर्मचारी संदेह के दायरे में हैं

पिछले दिनों बिना कोई नुकसान पहुंचाए कोलकाता के विभिन्न एटीएम से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि निकाली गई है। साइबर पुलिस को संदेह है कि इसमें एटीएम के रखरखाव करने वाले सॉफ्टवेयर कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत हो सकती है। कुछ कर्मचारी संदेह के दायरे में हैं।

नकली चाबी से हुड खोलने के सुबूत

कोलकाता पुलिस के साइबर सेल के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज से एटीएम काउंटर की जांच की थी। जांच के दौरान एटीएम में एक सुराग मिला है, जहां मशीन में कीहोल डाला गया था। इसके साथ ही नकली चाबी से मशीन के हुड के खोलने के सुबूत मिले हैं।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई

-गुप्तचरों का मानना ​​है कोई कर्मचारी हैंकरों के साथ शामिल हो सकता है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि तीन लोगों के एक समूह ने काउंटर में प्रवेश किया और धोखाधड़ी की है। पुलिस का दावा है कि दूसरे राज्यों के शातिरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

chat bot
आपका साथी