बंगाल के नदिया में पब्जी गेम न खेल पाने से हताश आइटीआइ छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

बंगाल के नदिया में पब्जी गेम न खेल पाने से हताश आइटीआइ छात्र ने फांसी लगाकर दी जान पब्जी गेम को बैन किए जाने के बाद से था बेहद परेशान

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 01:08 PM (IST)
बंगाल के नदिया में पब्जी गेम न खेल पाने से हताश आइटीआइ छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
बंगाल के नदिया में पब्जी गेम न खेल पाने से हताश आइटीआइ छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

 कोलकाता , राज्य ब्यूरो। बंगाल के नदिया जिले में पब्जी गेम न खेल पाने से हताश एक 21 साल के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक छात्र का नाम प्रीतम हलदार है और वह आइटीआइ का छात्र था। ये घटना नदिया जिले के चाकदह थाना अंतर्गत पूर्बा लालपुर गांव में घटी, जहां छात्र ने फांसी लगा ली।

उसकी मां ने कहा कि सुबह नाश्ते के बाद वो अपने कमरे में चला गया था। लेकिन दोपहर के भोजन के लिए जब मैं उसे बुलाने गई तो दरवाजा नहीं खुला। काफी देर दरवाजा पीटने के बाद पड़ोसियों की मदद से कमरा खोला गया, जहां वो फांसी के फंदे पर लटकता मिला। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पब्जी गेम न खेल पाने से था परेशान

बताया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा हाल में पब्जी गेम को बैन किए जाने के बाद से वह बेहद परेशान था। पहले वह दिन भर गेम खेला करता था। पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना है। आत्महत्या करने वाले छात्र प्रीतम के पिता बिश्वजीत हलदार सेना में रह चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी