कृत्रिम समस्याएं उत्पन्न कर समाधान करेगा ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रशासन

-सेक्टर 5 से साल्टलेक स्टेडियम के बीच 20 नवंबर तक चलेगा ट्रायल -सभी विभाग के इंजीनियर रखें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 09:47 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 09:47 AM (IST)
कृत्रिम समस्याएं उत्पन्न कर समाधान करेगा ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रशासन
कृत्रिम समस्याएं उत्पन्न कर समाधान करेगा ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रशासन

-सेक्टर 5 से साल्टलेक स्टेडियम के बीच 20 नवंबर तक चलेगा ट्रायल

-सभी विभाग के इंजीनियर रखेंगे नजर, समस्याओं से रूबरू होने के लिए चलाए जाएंगे पांच रैक

जागरण संवाददाता, कोलकाता : मेट्रो रेलवे में आए दिन उत्पन्न होने वाली समस्याओं से सबक लेते हुए ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रशासन ने समस्याओं को पहले ही समाप्त करने के लिए नई योजना बनाई है। ईस्ट वेस्ट मेट्रो को यात्रियों के लिए शुरू किए जाने से पहले कृत्रिम समस्याएं उत्पन्न कर उससे निजात पाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सेक्टर 5 से साल्टलेक स्टेडियम तक पांच रैक को चलाकर 20 नवंबर तक ट्रायल किया जाएगा। मकसद है मेट्रो रेलवे की तरह ईस्ट वेस्ट मेट्रो के यात्रियों को किसी भी हाल में परेशानी से नहीं जूझना पड़े।

ईस्ट वेस्ट मेट्रो के प्रथम चरण की शुरुआत के बाद यदि अचानक थर्ड लाइन विद्युत सप्लाई बंद हो जाए? यदि रैक का दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं हो? आपातकालीन स्थिति में यदि यात्रियों को रैक से निकाल कर स्टेशन में लाना पड़ जाए? ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए ईस्ट वेस्ट मेट्रो प्रशासन ने ट्रेन संचालन शुरू होने से पहले ही नई योजना तैयार की है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन संचालन एवं यात्रियों से जुड़ी समस्याओं को कृत्रिम रूप से तैयार कर उससे निजात पाने की तैयारी की गई है। इसके लिए सेक्टर 5 से साल्टलेक स्टेडियम तक प्रत्येक स्टेशन के लिए पांच रैक चलाकर 20 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ट्रायल किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी ट्रैक, सिग्नल, विद्युत समेत अन्य विभागों के इंजीनियरों को सौंपी गई है। ट्रायल के वक्त इंजीनियर कंट्रोल रूम में बैठकर उत्पन्न होने वाली समस्याओं को बारीकी से देखेंगे। ट्रेन संचालन में किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर संबंधित विभाग के इंजीनियर तत्काल उसका समाधान करेंगे।

chat bot
आपका साथी